फाइनेंस के काम में नुकसान होने पर की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Ghaziabad news फाइनेंस के काम में नुकसान होने पर की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

फाइनेंस के काम में नुकसान होने पर की थी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Google Image | मृतक शिवम

Ghaziabad : कनावनी में फाइनेंसर शिवम भारद्वाज की कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फाइनेंसर शिवम भारद्वाज की हत्या उसके बचपन के दोस्त अतुल ने की थी। पुलिस ने अतुल को गिरफ्तार कर लिया है। अतुल और शिवम पहले साझेदारी में काम किया करते थे। साझेदारी तोड़ने के कारण अतुल शिवम से रंजिश रखता था।
कक्षा 6 से थे दोनों एक दूसरे के दोस्त

यह था मामला 
अतुल और शिवम दोनों कनावनी गांव में एक साथ रहते थे। दोनों बचपन के दोस्त थे। कक्षा 6 से अतुल और शिवम दोनों एक दूसरे के साथ थे। दोनों ने एक साथ अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की और पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों ने साथ में फाइनेंस का काम शुरू किया। फाइनेंस के काम के साथ-साथ दोनों ने एक मोबाइल की दुकान भी खोली। 2 साल पहले दोनों में आपस में कुछ विवाद हुआ और साझेदारी खत्म हो गई। शिवम ने आपस की साझेदारी को खत्म कर दिया। इसके बाद अतुल ने दूसरी जगह अलग फाइनेंस का काम शुरू कर दिया पर वह इतना सफल नहीं हो सका। 

काम मे नुकसान होने पर की थी अभद्रता
पूछताछ के दौरान अतुल ने बताया कि वह शिवम से आर्थिक तौर पर कमजोर था, इस कारण शिवम कई बार उससे गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करता था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अतुल उससे कुछ नहीं कह पाता था। अतुल का फाइनेंस के काम में काफी नुकसान हुआ था। इसी नुकसान के कारण और शिवम के अभद्र व्यवहार के कारण अतुल ने शिवम की हत्या कर दी।

शराब पिलाने के बहाने बुलाया और मार दी गोली
इंदिरापुरम थाना प्रभारी देव पाल सिंह ने बताया कि अतुल ने शिवम की हत्या को अंजाम देने के लिए 11 जून को दिन भर शिवम के घर के पास रेकी की। शाम होने के बाद वह वसुंधरा चला गया। वसुंधरा जाने के बाद उसने शिवम को फोन कर हिंडन बैराज बुलाया। शिवम के आने के बाद दोनों शक्ति खंड के एक मॉल में शराब खरीदने पहुंचे। 

गाड़ी के डेश बोर्ड में रखी थी पिस्टल
शिवम के शराब पीने के लिए मना करने के बाद दोनों ने बीयर खरीदी और कार में बैठकर बीयर पी और बातें की। शिवम अपने पास हमेशा हथियार रखता था। अतुल को इस बात की जानकारी भी थी। बीयर पीते हुए बात करने के दौरान ही अतुल ने कार के डैशबोर्ड से पिस्टल निकाली और शिवम को गोली मार दी। गोली शिवम के सीने में लगी। हत्या करने के बाद अतुल वहां से फरार हो गया।

सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस को हत्यारे को पकड़ने के लिए सीडीआर की सहायता लेनी पड़ी जिससे उसे पकड़ने में सफलता मिली। शिवम की हत्या के बाद पुलिस ने उसके फोन को अपने कब्जे में ले लिया था। आसपास के करीब 600 मोबाइल की लोकेशन पता की गई थी। 10 फोन ऐसे थे जिन पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस टीम ने 10 फोन की सीडीआर खवाली जिसमें अतुल की शिवम से आखरी बार बात हुई थी और इस हत्या के 5 मिनट बाद ही अतुल ने अपनी लोकेशन भी बदली थी। 

घटना के बाद कैमरे में हुआ केद
पुलिस ने जब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे फुटेज को खंगाला तो एक कैमरे में अतुल भागता हुआ नजर आया। इस जांच के आधार पर पुलिस ने अतुल की तलाश शुरू की और वसुंधरा सेक्टर 2-B के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अतुल ने बताया कि उसने हत्या करने के बाद पिस्टल नहर में फेंक दी थी।  पुलिस ने मंगलवार की कई घंटों की तलाश के बाद नहर से पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.