खोड़ा के सभी वार्डों में मिलेगा गंगाजल, पानी की सप्लाई का हुआ शुभारंभ

गाजियाबाद से अच्छी खबर : खोड़ा के सभी वार्डों में मिलेगा गंगाजल, पानी की सप्लाई का हुआ शुभारंभ

खोड़ा के सभी वार्डों में मिलेगा गंगाजल, पानी की सप्लाई का हुआ शुभारंभ

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : शहर के खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। वैसे यहां पानी की सप्लाई ट्यूबवेल के जरिए होती है। मगर, वहां कई ऐसे एरिया हैं जहां पीने के पानी के खारेपन की शिकायत है। इसी समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। केन्द्रीय मंत्री और सांसद वीके सिंह और क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा आदि की अगुवाई में टैंकर से गंगाजल सप्लाई योजना का शुभारंभ किया गया। 

गंगाजल प्लांट पर एक हुआ कार्यक्रम
प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डीएम आरके सिंह, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे। वीके सिंह ने बताया कि कुल 70 टेंकरों द्वारा खोड़ा में गंगाजल सप्लाई की जाएगी। इनमें 5 हजार और 3 हजार लीटर क्षमता के 35 टेंकर खोड़ा नगर पालिका द्वारा खरीदे गए हैं जिनके के जरिए खोड़ा नगर पालिका के 34 वार्डों में पानी की सप्लाई की जाएगी। 

यह लोग हुए मौजूद
कार्यक्रम में विधायक सुनील शर्मा, डीएम राकेश कुमार सिंह, निवर्तमान चेयरमैन खोड़ा रीना भाटी, नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़, एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.