Ghaziabad : फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोन के नाम पर विभिन्न बैंकों को 400 करोड़ रुपए से अधिक का चूना लगाने वाले लक्ष्य तंवर की सम्पति को कुर्क कर लिया गया है। शातिर लोन माफिया लक्ष्य तंवर की कविनगर स्थित 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने कुर्क किया है। अधिकारियों का कहना है कि जेल में बंद गैंगस्टर लक्ष्य तंवर द्वारा अनैतिक कार्यों के जरिए बनाई गई संपत्ति को मुनादी के बाद कुर्क कर लिया गया। लक्ष्य की अन्य संपत्तियां भी जल्द कुर्क होंगी।
पिता भी गैंग के शामिल
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि लक्ष्य तंवर लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का एक संगठित गिरोह चलाता है। लक्ष्य और गैंग में शामिल उसके पिता अशोक कुमार द्वारा वर्ष 2012 से अब तक विभिन्न बैंकों के मैनेजरों से साठ-गांठ कर लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। आरोपियों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लेकर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई और इस धोखाधड़ी से आरोपियों ने करोड़ों रुपए कीमत की नामी और बैनामी अकूत संपत्ति अर्जित कर ली।
2 करोड़ की बैनामी संपत्ति कुर्क
एसपी सिटी का कहना है कि लक्ष्य तंवर समेत गैंग में शामिल 12 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में एडीएम सिटी की कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में गैंग लीडर लक्ष्य तंवर की कविनगर स्थित 2 करोड़ रुपए कीमत की बैनामी संपत्ति को कुर्क किया गया है।
जल्द होगी और भी बड़ी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि गैंग में शामिल सभी आरोपियों की संपत्ति चिन्हित की जा रही हैं। लक्ष्य तंवर और उसके पिता अशोक कुमार की 3 अन्य संपत्ति भी चिन्हित कर ली गई हैं। उन्हें भी जल्द कुर्क किया जाएगा। इसके अलावा गैंग में शामिल सभी आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। चिन्हित होने पर उन्हें भी पुलिस कुर्क कराएगी।
अब पत्नी की तलाश तेज
विभिन्न बैंकों से 400 करोड़ रुपए से अधिक का लोन घोटाला करने वाला गैंग लीडर लक्ष्य तंवर और उसके पिता अशोक कुमार समेत करीब दर्जन भर उसके साथी जेल में बंद हैं। जेल में बंद आरोपियों में पीएनबी की लोन मैनेजर प्रियदर्शिनी और एजीएम रामनाथ मिश्र भी शामिल हैं। इसके अलावा मामले की जांच कर रही एसआईटी लक्ष्य तंवर की पत्नी प्रियंका तंवर समेत बैंकों के तमाम अधिकारियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।