Ghaziabad News : गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। अब बस अड्डे पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं बस यात्रियों को उपलब्ध होंगी। इसका खाका परिवहन निगम ने तैयार कर लिया है। कंपनी के साथ लेटर ऑफ इंटरेस्ट साइन कर लिया गया है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनने वाले इस बस अड्डे के साथ गाजियाबाद का पुराना बस अड्डा भी नए सिरे से बनाया जाएगा। दोनों बस अड्डों का निर्माण कार्य नवंबर में शुरू हो जाएगा।
अक्टूबर तक बस अड्डे को शिफ्ट किया जाएगा
कौशांबी बस अड्डे से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लिए बसें संचालित की जाती हैं। यहां लगभग 50 से 80 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया जाएगा। दोनों बस अड्डे का निर्माण करने का टेंडर ओमेक्स लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। टेंडर के अंतर्गत लेटर ऑफ इंटरेस्ट भी साइन कर लिया गया है। कंपनी की तरफ से बस अड्डा शिफ्ट करने के लिए अक्टूबर तक का समय परिवहन निगम को दिया गया है।
यूपीसीडा की जमीन पर होगा शिफ्ट
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक के एन चौधरी ने बताया कि अक्टूबर तक पुराना बस अड्डा और कौशांबी बस अड्डे को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम यूपीसीडा से जमीन के लिए बातचीत चल रही है। जमीन पर कोर्ट का स्टे होने के कारण परिवहन विभाग को यह जमीन नहीं मिल पा रही थी, लेकिन लोकहित में जमीन का उपयोग कोर्ट से मांगा जाएगा।
बस अड्डे पर मिलने वाली सुविधाएं
हवाई अड्डे की तर्ज पर कौशांबी बस अड्डे में विश्राम गृह, कैफेटेरिया, एटीएम, कैंटीन, पार्किंग एवं दुकानें होंगी। यात्रियों को बैठने के लिए आरामदायक कुर्सियां भी लॉबी में लगाई जाएंगी।
दोनों बस अड्डे की लागत
कौशांबी बस अड्डे के नए सिरे से निर्माण पर 266 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जबकि 120 करोड़ रुपए की लागत से पुराने बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। 24 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल में कौशांबी बस अड्डे का निर्माण कराया जाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट पर 386 करोड़ रुपये का निर्माण खर्च होगा।