वसूली के लिए कसेगा शिकंजा, ऑफिस में लगेंगे सीसीटीवी

जीडीए वीसी हुए सख्त : वसूली के लिए कसेगा शिकंजा, ऑफिस में लगेंगे सीसीटीवी

वसूली के लिए कसेगा शिकंजा, ऑफिस में लगेंगे सीसीटीवी

Tricity Today | गाजियाबाद विकास प्राधिकरण

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने विभाग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके द्वारा विभाग में रखी फाइलों के रखरखाव और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गएहै । जीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वीकृत नक्शों का बकाया वसूल करने का भी आदेश दिया है। 

यह है पूरा मामला
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए दफ्तर के फर्स्ट फ्लोर पर प्लॉट सेक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारियों को विभाग में रखी फाइलों का बेहतर तरीके से रखरखाव करने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष अचानक प्लॉट अनुभाग में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने अनुभाग में कर्मचारियों को साफ-सफाई दुरूस्त रखने के साथ फाइलो का बेहतर तरीके से रखरखाव किए जाने के निर्देश दिए है। इसके बाद नवागत ओएसडी कनिका कौशिक को भूमि अनुभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर भूमि अधिग्रहण से लेकर जमीनों से संबंधित मामलों को देखने के निर्देश दिए है। 

बकाया वसूलने के निर्देश
जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए कार्यालय में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे। इसको लेकर निरीक्षण किया गया था। इसके अलावा अनुभाग में फाइलों का कर्मचारी बेहतर तरीके से रखरखाव रखें इस संबंध में भी निर्देश दिए गए। कर्मचारियों के अनुभाग एवं बैठने की पूर्ण रूप से व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाने और अपने ही ऑफिस में स्क्रीन लगाए जाने के लिए निजी सचिव महेंद्र सिंह चौहान को निर्देश दिए। 

जीडीए में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने बताया कि कैमरे के जरिए दफ्तर में आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखना आसान हो जाएगा। जीडीए से स्वीकृत नक्शे का बकाया शुल्क वसूलने के लिए जीडीए अब सख्ती करेगा। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने सीएटीपी अजय कुमार सिंह और टाउन प्लानर अरविंद कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि बिल्डरों से लेकर अन्य जिन लोगों के नक्शे स्वीकृत किए गए हैं। उन सभी लोगों से बकाया वसूल किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.