दुपहिया वाहन डीएमई और ईपीई पर चढ़ा तो होगा बीस हजार रूपये का चालान

गाजियाबाद के डीएम बोले : दुपहिया वाहन डीएमई और ईपीई पर चढ़ा तो होगा बीस हजार रूपये का चालान

दुपहिया वाहन डीएमई और ईपीई पर चढ़ा तो होगा बीस हजार रूपये का चालान

Tricity Today | कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते डीएम इन्द्र विक्रम सिंह।

Ghaziabad News : दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे (ईपीई) पर वाहनों की गति अधिक रहती है, इसलिए दुपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है। यह व्यवस्था दुपहिया वाहन सवारों की सुरक्षा के लिए ही की गई है। यदि कोई दुपहिया चालक एक्सप्रेस-वे में प्रवेश करेगा तो उसका कम से कम 20 हजार रुपये का चालान होगा। यह बात मंगलवार को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इतना मोटा चालान अधिक पैसा वसूलने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए रखा गया है लोग एक्सप्रेस-वे पर दुपहिया वाहन ले जाकर अपनी जान को जोखिम में न डालें।

जिले में ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की समीक्षा की। बता दें कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के क्षेत्र में मणिपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज, कौशिक ढाबा, टोल उद्योग कुंज एवं रेस्ट एरिया शामिल हैं, इन सभी स्पॉट्स पर विगत समीक्षा बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के मुताबिक कार्य पूर्ण न कराये जाने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की।

डैमेज हुए कार्य पुनः कराएं
इसी प्रकार गंगनहर रावली रोड़ तिराहा पर एनसीआरटीसी को निर्देश दिए गए कि बिटुमिनस कार्य पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में निविदा आमंत्रित एवं एमओयू संबंधित कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करायी जाए। पुराना बस स्टैण्ड ब्लॉक स्पॉट पर जो सुधार कार्य कराये गये थे, वह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनका निरीक्षण नगर निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा करते हुए पुनः कार्य पूर्ण करा लें।

लापरवाही जान जोखिम में पड़ी तो कार्यवाही होगी
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार से सड़क दुर्घटना ना होने पाए। यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही के कारण किसी के जीवन पर भय आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, जीडीए सचिव राजेश कुमार, एडीसीपी पीयूष, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, अमित राजन राय, एआरटीओ (प्रवर्तन) अमित रंजन राय, एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एआरएम रोडवेज, प्रोजेक्ट मैनेजर एनसीआरटीसी और अधिशासी अभियंता नगर निगम एसपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.