Ghaziabad News : सिहानी गेट थानाक्षेत्र के पटेलनगर द्वितीय में बसपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास के सामने रहने वाले बुजुर्ग दंपति की मौत के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे फुटेज और सर्विलांस की मदद से बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री के आवास के सामने हुई वारदात
पटेल नगर द्वितीय में बसपा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामवीर उपाध्याय के आवास के सामने डी-63 में अपार्टमेंट बना हुआ है। इसके प्रथम तल पर अशोक जैदका (72) और उनकी पत्नी मधु जैदका (70) अकेले रहते थे। उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। बड़ी बेटी नीति पुणे और छोटी बेटी श्रुति नोएडा में रहती है।
छोटी बेटी ने किया था फोन लेकिन जवाब नहीं मिला
अशोक जैदका को करीब 18 साल पहले लकवा हो गया था और वह अधिकांश समय घर पर ही रहते थे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने बजरिया में मेडिकल स्टोर चलाया था। फिर व्यवसायिक बिल्डिंग बनाकर उन्हें किराये पर देने का काम भी शुरू किया था। रात में उनकी बड़ी बेटी नीति ने माता-पिता से बात करने के लिए फोन किया। काफी देर तक जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो उसने छोटी बहन श्रुति को फोन किया। इसके बाद उन्होंने मकान के सामने प्रेस करने वाले वाल्मीकि कुंज निवासी सत्यप्रकाश उर्फ पप्पू को रात पौने 12 बजे फोन मिलाया और माता-पिता से बात कराने के लिए कहा। पप्पू बुजुर्ग दंपति के घर पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला।
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पप्पू ने अंदर जाकर देखा तो मधु कमरे में आधी बेड और जमीन पर पड़ी हुई थीं और उनके सिर से खून बह रहा था। पप्पू ने पड़ोस में रहने वाली महिला को सूचना दी। फिर महिला ने श्रुति को फोन किया। एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि मृतक दंपति की बेटी श्रुति की तहरीर के आधार पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही हैं। मामले में पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमों को लगाया गया है।