गाजियाबाद में पहले दिन 4 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र, एक निर्दलीय और 3 पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 : गाजियाबाद में पहले दिन 4 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र, एक निर्दलीय और 3 पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

गाजियाबाद में पहले दिन 4 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र, एक निर्दलीय और 3 पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

Tricity Today | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले 28 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के पहले दिन चार प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने जिला मुख्यालय पहुंचे। सभी ने बताया कि वह एक अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान दो प्रत्याशी निर्दलीय और दो पार्टी सिंबल पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। जबकि भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी एक और दो अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

पहला दिन कैसा रहा?
गाजियाबाद लोकसभा सीट पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर दूसरे चरण के दौरान 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। 28 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के पहले दिन 28 मार्च को चार उम्मीदवार नामांकन पत्र लेने पहुंचे। इस दौरान शास्त्री नगर निवासी नत्थू चौधरी ने नामांकन पत्र लिया। इसके बाद नेहरू नगर निवासी अनिल कुमार नामांकन पत्र प्राप्त करने पहुंचे अनिल कुमार मिहिर सेना से उम्मीदवार है। तीसरे नंबर पर विजयनगर निवासी मोनिका गौतम नामांकन पत्र लेने पहुंची मोनिका गौतम राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी की उम्मीदवार है। वहीं वैशाली सेक्टर 3 निवासी धीरेंद्र सिंह ने भी नामांकन पत्र प्राप्त किया। धीरेंद्र सिंह सुभाषवादी भारतीय समाज पार्टी से उम्मीदवार है।

चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन पत्र 
पहले दिन चार प्रत्याशी नामांकन पत्र लेने पहुंचे। इस दौरान एक निर्दलीय तथा तीन प्रत्याशी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। नामांकन पत्र लेने पहुंचे सभी उम्मीदवारों ने बताया कि वे एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। आज नामांकन पत्र लेने पहुंचे सभी प्रत्याशियों को चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही नामांकन पत्र के साथ लगने वाले कागजात के बारे में भी बताया गया। बता दें कि भाजपा के उम्मीदवार अतुल गर्ग मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि गठबंधन से कांग्रेस की उम्मीदवार डॉली शर्मा सोमवार एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.