लगातार गंभीर बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स

गाजियाबाद देश का 11वां सबसे प्रदूषित शहर : लगातार गंभीर बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स

लगातार गंभीर बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स

Google Image | symbolic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में 11वें नंबर पर रहा। शहर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर बना हुआ है। हवा की गति धीमी होने के कारण एक्यूआई लगातार खराब स्थिति की ओर बढ़ रहा है। संजय नगर में यह सबसे अधिक एक्यूआई 331 दर्ज किया गया। जबकि लोनी और इंदिरापुरम में भी यह खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। 

यह है पूरा मामला
दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार खराब होता जा रहा है। गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में 11वें स्थान पर आ गया है। शनिवार को हवा की गति धीमी होने के कारण गाजियाबाद का एक एक्यूआई 300 के ऊपर बना रहा। पीएम 10 और पीएम 2.5 मानक से साढ़े तीन गुना ज्यादा बढ़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लोनी में भी एक्यूआई लेवल 300 के ऊपर बना रहा। जबकि इंदिरापुरम में 327 और लोनी में 307 दर्ज किया गया। संजय नगर में यह 331 के आसपास बना रहा। नगर निगम की तरफ से एयर क्वालिटी इंडेक्स को स्वच्छ बनाए रखने के लिए टैंकरों द्वारा छिड़काव भी कराया जा रहा है, लेकिन सड़कों पर उड़ती धूल के महीन कण वायुमंडल को दूषित कर रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.