Tricity Today | पेड़ों की धुलाई करता नगर निगम कर्मी, सड़कों पर छिड़काव करती एंटी स्मॉक गन।
Ghaziabad News : नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशन में गाजियाबाद नगर निगम वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में निर्धारित 152 किमी के रूट पर नियमित रूप से 30 वाटर स्प्रिंकलर चलाए जा रहे हैं। वायु गुणवत्ता सुधार के लिए नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग तथा जलकल विभाग के साथ-साथ उद्यान विभाग की भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। नगरायुक्त ने बताया कि मैनुअल सफाई के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई को भी प्राथमिकता पर कराया जा रहा है। आठ रोड स्वीपिंग मशीनें सड़कों को धूल मुक्त करने के प्रयास में निरंतर जुटी हुई हैं। इसके साथ ही पानी के छिड़काव में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
पांच एंटी स्मोक गन भी कर रहीं छिड़काव
गाजिबाबाद नगर निगम क्षेत्र में पांच एंटी स्मोक गन निरंतर मुख्य मार्गो पर पानी का छिड़काव कर रही हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जीपीएस के माध्यम से गाजियाबाद नगर निगम की टीम कर रही है। नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए वे सभी विभागों से निरंतर समीक्षा कर रहे हैं, इसी क्रम में निर्माण विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं तथा वायु प्रदूषण बढ़ाने की गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
94 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया
गाजियाबाद नगर निगम के मुख्य अभियंता (निर्माण) एनके चौधरी द्वारा बताया गया कि ग्रैप की चौथी स्टेज में नगरायुक्त के निर्देशानुसार वायु गुणवत्ता सुधार के क्रम में निर्माण कार्यों पर रोक लगाइ गई है, तथा खुले में निर्माण सामग्री रखे जाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। मुख्य अभियंता ने बताया कि खुले में निर्माण सामग्री रखे जाने पर अब तक पांचों जोन में लगभग 94000 का जुर्माना भी वसूला गया है।
कूड़ा जलाने वालों पर 60 हजार जुर्माना
वरिष्ठ प्रभारी (स्वास्थ्य) अपर नगरायुक्त ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग निरंतर जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कूड़ा जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराई जा रही है। नगर निगम की ओर से ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है ताकि पुलिस कूड़ा जलाने वालों को खोजकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके। अब तक कूड़ा जलाने के मामले में आठ व्यक्तियों पर लगभग 60 हजार का जुर्माना लगाया गया।
छह माह में तीन लाख का जुर्माना वसूला
अपर नगरायुक्त ने बताया कि नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग वायु प्रदूषण बढ़ाने वाली भट्ठियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटा है। अब तक 21 तंदूर बंद कराए जा चुके हैं। उन्होंंने बताया कि तंदूर का संचालन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए छह माह में तीन लाख, पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। नगरायुक्त के निर्देशन स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्रवाई में जुटा है।
पेड़ों और सड़क की धुलाई के निर्देश
नगरायुक्त द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए उद्यान विभाग की गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए उद्याना प्रभारी डॉ. अनुज को निर्देश दिए गए हैं। नगरायुक्त के निर्देशों के क्रम में उद्यान विभाग पांच हाई प्रेशर मशीनों के माध्यम से ग्रीन बेल्ट सेंट्रल वर्ज पर लगे हुए पेड़ पौधों की धुलाई के कार्य में जुटा हुआ है। जलकल विभाग द्वारा सड़कों की धुलाई कराई जा रही है।