गाजियाबाद जिले में धीमी गति से चल रहे वैक्सीनेशन के बावजूद 6 महीने में लगभग 50 फीसदी लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें भी 35 फीसदी से ज्यादा टीकाकरण मई के बाद हो सका है। फिलहाल जिले को 10 से 12 हजार डोज प्रतिदिन के हिसाब से मिल रही हैं। जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरु हुआ था और जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 14 लाख लोगों का टीकाकरण कर दिया है। हालांकि इनमें दूसरे डोज लगवाने वालों की संख्या महज 4 लाख ही है।
जिस रफ्तार से जिले में वैक्सीनेशन चल रहा है, उसके अनुसार दिसंबर तक ही लक्षित अबादी को पहली डोज लग सकेगी। वहीं, मंगलवार को जिले में महज 7827 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका। इनमें 18 प्लस वाले 3450, 45 प्लस वाले 2454 और 60 प्लस वाले 351 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। बुधवार के लिए विभाग को शासन से वैक्सीन की 20 हजार डोज सैंक्शन हुई हैं। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. जीपी मथुरिया ने बताया कि बुधवार को शासन के आश्वासन के अनुसार वैक्सीनेशन की प्लानिंग की गई है।