Tricity Today | गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने की एडीएम सिटी से मुलाकात
Ghaziabad News : गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (RTI) के अंतर्गत चयनित दुर्बल वर्ग एवं अलाभित समूह के बच्चों के दाखिलों के लिए प्रयास कर रहा है। निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत निर्धारित कोटे के तहत दाखिला कराने के लिए पिछले 4 महीने भी ज्यादा समय से प्रयासरत है। इस दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों के दरवाजे खटखटाये जा रहे है। इसी क्रम में आरटीई के बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए अभिभावकों को साथ लेकर गाजियाबाद के एडीएम सिटी गंभीर सिंह से मिले।
एडीएम सिटी से मिले
एडीएम सिटी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रुचि रखते है और बीते वर्ष के दौरान भी गंभीर सिंह ने अनेको बच्चों के दाखिले स्कूलों में कराए थे। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आरटीई के दाखिले गाजियाबाद में इनके सहयोग से हुये है।गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पवन शर्मा एवं आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि हमने आरटीई के दाखिलों को लेकर स्कूलों द्वारा विभिन्न प्रकार के बहाने बना कर अभिभावकों को स्कूल से लौटने, पेरेंट्स के घर जाकर वेरिफिकेशन कर अपनी मर्जी से गलत रिपोर्ट तैयार करते है। स्कूलों द्वारा यह कहा जाता है कि उनके पास जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कोई सूची नहीं आई है। एडीएम सिटी के प्रयासों से आरटीई के अंतर्गत चयनित सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलने की संभावना है। ऐसे स्कूलो जो साल दर साल शासनदेशो एवं आरटीई अधिनियम 2009 की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्यवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पवन शर्मा, नवीन राठौर, धर्मेंद्र यादव, नरेश कुमार, कौशल ठाकुर, नंदनी, चमन पाल, विवेक त्यागी, पूजा आदि शामिल रहे।