पवन कुमार बने गाजियाबाद के नए एसएसपी, 8 दिन में तीन बार हुआ था ट्रांसफर

नियुक्ति: पवन कुमार बने गाजियाबाद के नए एसएसपी, 8 दिन में तीन बार हुआ था ट्रांसफर

पवन कुमार बने गाजियाबाद के नए एसएसपी, 8 दिन में तीन बार हुआ था ट्रांसफर

Tricity Today | आईपीएस पवन कुमार

  • सपा सरकार में महज 8 दिन में उनका तीन बार तबादला हुआ था
  • 2016 में पवन कुमार का तबादला उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था
  • 2016 में पवन कुमार का तबादला उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था
  • शामली, चित्रकूट, जौनपुर, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर में कप्तान के पद पर तैनात रह चुके
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस पवन कुमार को गाजियाबाद के नए एसएसपी के तौर पर तैनाती दी है। पवन कुमार 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं। नए कप्तान के आगे जिले में नई पारी चुनौतीभरी साबित होगी। इससे पहले प्रदेश के मुरादाबाद में तैनात 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी पवन कुमार की गिनती प्रदेश के तेज-तर्रार एवं सख्त आईपीएस अधिकारियों में होती है। इसी के चलते सपा सरकार में महज 8 दिन में उनका तीन बार तबादला हुआ था। 

तीन बार हुआ ट्रांसफर
सपा सरकार के दौरान 2016 में पवन कुमार का तबादला उन्नाव से सीतापुर कर दिया गया था। लेकिन चार्ज लेने के 5 दिन बाद ही उनका ट्रांसफर रायबरेली कर दिया गया। हालांकि रायबरेली कप्तान का चार्ज संभालने से पहले उनके उन्हें पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। उनकी जगह सीतापुर एसपी बनाए गए एचएन सिंह को एसपी रायबरेली के तौर पर भेजा गया था। आईपीएस अधिकारी पवन कुमार ट्रेनिंग के दौरान एसपी सिटी आगरा के पद पर तैनात रहे। वह शामली, चित्रकूट, जौनपुर, उन्नाव, सीतापुर, सुल्तानपुर में कप्तान के पद पर तैनात रह चुके हैं। 

हैदराबाद पुलिस आकदमी में रहे
2017 में पवन कुमार सेंट्रल डेपुटेशन पर हैदराबाद पुलिस आकदमी चले गए। जहां वह करीब 4 साल तक तैनात रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद इसी साल जून 2021 में एसएसपी मुरादाबाद बनाये गए थे। चुनावी साल होने के कारण राजनैतिक दलों से तालमेल बनाकर शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराना भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। इसके साथ ही अगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखना भी बड़ी चुनौती रहेगी।

वाराणसी के मामले में गिरी गाज
सुप्रीम कोर्ट के बाहर युवक और युवती के आत्मदाह करने की घटना से पूरा देश आहत है। इसकी आंच पूरे प्रदेश में दिखाई दे रही है। मामला उत्तर प्रदेश से जुड़ा है इसलिए राज्य सरकार भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुट गई है। पीड़ितों के साथ घटना वाराणसी में हुई थी। उस समय अमित पाठक वहां के पुलिस कप्तान थे। इसलिए उन पर भी गाज गिरी है। उन्हें गाजियाबाद के एसएसपी के पद से हटा दिया गया है। काशी के कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित कई को सस्पेंड कर दिया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.