महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, गोदाम मालिक फरार

गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा जिंदगी पर भारी 10 लाख का चाइनीज मांझा : महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, गोदाम मालिक फरार

महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, गोदाम मालिक फरार

Google Photo | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने छापा मारकर दस लाख रुपये कीमत का चाइनीज मांझा बरामद किया है। पीपुल फॉर एनिमल संस्था की शिकायत पर थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने राजीव कॉलोनी स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने यहां से बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया। चाइनीज मांझे की बरामदगी के बाद पुलिस ने एक महिला सहित पुरुष को गिरफ्तार किया है जबकि गोदाम का मालिक शकील खान पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्त में आई महिला शाइस्ता ने पुलिस को बताया कि गोदाम का मालिक शकील खान ही चाइनीज मांझे को बाजार में बेचता था।

गौरतलब है कि 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली एनसीआर कई शहरों में पंतगबाजी का आयोजन किया जाता है। इस दिन यहां काफी पतंगे उड़ती हैं और अभी से आकाश में पतंगे दिखाई भी देने लगी हैं। पंतगबाजी का दौर शुरू होते ही चाइनीज मांझे पर भी बहस शुरू हो जाती है। इन दिनों चाइनीज मांझे से होने वाली मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। वैसे इस मांझे पर बैन भी लगाया गया है, लेकिन अभी भी मार्केट में आने से इससे होने वाली दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। 

पूर्णतः प्रतिबंधित है चाइनीज मांझा
चाइनीज मांझे को बेचने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बाद भी इसकी बिक्री गाजियाबाद में खुलेआम हो रही है। चीन में निर्मित यह मांझा आसमान में उड़ने वाले पक्षियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। कई बार दो पहिया वाहन चालकों की गर्दन भी इस मांजे से कट जाती है। दरअसल, चाइनीज मांझा अन्य मांझों की तरह धागों से नहीं बनता है। यह नायलॉन और एक मैटेलिक पाउडर से मिलकर बनाया जाता है। यह प्लास्टिक के जैसा लगता है और स्ट्रेचेबल होता है। जब इसे खींचते हैं तो यह टूटने के बजाए बढ़ जाता है। यही कारण है कि यह मनुष्य और पशु-पक्षियों के लिए मौत का सबब बन जाता है। इसके बावजूद चाइनीज मांझा चोरी छिपे बाजार में बेचा जाता है। 

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
दस लाख रुपये कीमत का चाइनीज मांझा बरामद कर गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पीपुल फॉर एनिमल संस्था से जुड़े गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता ने बताया कि वे कई दिनों से इस गोदाम की रेकी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्य अभियुक्त शकील खान इस गोदाम का मालिक है। शकील ही दिल्ली और गाजियाबाद की दुकानों में जाकर इस अवैध मांझे की सप्लाई करता है। क्योंकि चाइनीज मांझे की बाजार में हमेशा से मांग बनी रहती है। इस काम में अधिक मुनाफा देखकर लोग इसकी ओर आकर्षित हो जाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.