Tricity Today | प्रेशर कुकर बना गाजिायाबाद पुलिस का कोरोना हथियार
कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी लगातार मेहनत कर रही हैं। अपने क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटों तक अब तैनात रहती है। ऐसे में उनमें कोरोना वायरस होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। कोरोना वायरस से बचने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया हैं। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते है गाजियाबाद पुलिस का यह नया और फनी तरीका।
गाजिायाबाद के सिहानी गेट थाने में मैस के बाहर प्रेशर कूकर रखवाए गए हैं। इनमें से पाइप निकालकर ऊंचे स्थान पर लगाए गए हैं। कूकर में पानी भरकर भाप बनाई जा रही है। इस भाप से पुलिसकर्मी अपने स्वास्थ्य को सही कर रहे हैं। यहां दिन और रात की ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मैस में पहुंचकर भाप ले रहे हैं। एसएसपी अमित पाठक ने अपने जिले की पुलिस के इस गजब कारनामे और कोरोना वायरस से बचने के लिए इस नए तरीके की सराहना भी की है। अब यह नया तरीका गाजियाबाद के अन्य थानों में भी शुरू किया जायेगा।
प्रेशर कुकर बना गाजिायाबाद पुलिस का कोरोना हथियार, नया और फनी तरीका देख वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा- गजब pic.twitter.com/vNqqgPnVAS
कैसा करता है प्रेशर कूकर काम
पुलिस दिन रात मेहनत क रही हैं। 24 घंटे की दौड़ भाग, जन समस्याओं के निस्तारण और चुनावी ड्यूटी करने से गाजियाबाद के करीब 250 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सैकड़ों पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं देते लेकिन उनकी तबीयत खराब है। सांस लेने की दिक्कत और गले में खराश समेत अन्य समस्याओं से जूझ रहे है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस प्रेशर कूकर के पास खड़े होकर इनमें से निकालने वाले पाइप के सामने खड़े हो जाते है और पाइप से निकलने वाली भाप ले रहे हैं। पुलिस प्रेशर कुकर में दवाई के साथ भरे पानी को गैस पर गर्म कर के प्रेशर कुकर की सीटी को पाइप लाइन से जोड़कर भाप लेते है।