UPSC में सलेक्ट नहीं होने पर बना फर्जी IRS अधिकारी, पकड़े जाने पर पुलिस से बोला- दिमाग ठिकाने लगाता हूं

गाजियाबाद से बड़ी खबर : UPSC में सलेक्ट नहीं होने पर बना फर्जी IRS अधिकारी, पकड़े जाने पर पुलिस से बोला- दिमाग ठिकाने लगाता हूं

UPSC में सलेक्ट नहीं होने पर बना फर्जी IRS अधिकारी, पकड़े जाने पर पुलिस से बोला- दिमाग ठिकाने लगाता हूं

Tricity Today | आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad News : कौशांबी थाना पुलिस ने साहिबाबाद से फर्जी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फर्जी अधिकारी को बुधवार को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस से बोला कि जानते नहीं हो, अभी दिमाग ठिकाने लगाता हूं। इसके बाद पुलिस ने शक होने पर जांच तो आरोपी फर्जी आईआरएस अधिकारी निकला। इसके बाद पास एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस को धमकाया तो खुला फर्जीवाड़ा 
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी टावर के पास बुधवार को चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। शक होने पर पीछा कर उसे पकड़ कर पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसने अपने आपको आईआरएस अधिकारी बताते हुए पुलिस को धमकया। जब पुलिस ने शक होने पर जांच की तो उसके पास से फर्जी आई कार्ड बरामद हुआ है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर ठगी करता है। 

यूपीएससी की तैयारी कर चुका है आरोपी 
इस संबंध में थाना कौशांबी पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आदित्य राय के रूप में हुई। वह मल्हीपुर बेगूसराय बिहार का रहने वाला है। पकड़ा गया आरोपी यूपीएससी की तैयारी कर परीक्षा में बैठ चुका हे। कई बार परीक्षा देने पर जब वह सलेक्ट नहीं हो पाया तो फर्जी आईआरएस अधिकारी बन गया। इन दिनों वह अपने घर में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ा रहा था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.