कुख्यात 31 बदमाश हुए जिला बदर, गुंडा एक्ट के तहत हुआ एक्शन

गाजियाबाद पुलिस का बड़ा एक्शन : कुख्यात 31 बदमाश हुए जिला बदर, गुंडा एक्ट के तहत हुआ एक्शन

कुख्यात 31 बदमाश हुए जिला बदर, गुंडा एक्ट के तहत हुआ एक्शन

Google Photo | Ghaziabad Police Commissioner

Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट ने कुख्यात 31 बदमाशों को जिला बदर किया है। इन सभी पर पुलिस उपयुक्त गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश में गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत सुनवाई के उपरांत कार्रवाई की गई है। ये सभी पर हत्या, डकैती, लूट, हत्या का प्रयास, आर्थिक हानि पहुंचाना, घातक हथियारों से लैस होकर बलवा करना, गोकशी और स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना आदि मामलों में अभियुक्त हैं। सभी पर लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।

यह है पूरा मामला
गाजियाबाद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट न्यायालय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश में गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस दौरान 31 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया है। जिनमें से दो अभियुक्तों को प्रतिदिन स्थानीय थाने में हाजरी देने के लिए पाबंद किया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। साथ ही लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। 

इन पर हुआ एक्शन
मनोज कुमार पुत्र रेवती शरण निवासी ग्राम भीखनपुर, ओम सेन पुत्र जस्सर निवासी खड़खड़ी, कासिम पुत्र नवाब निवासी मुरादनगर, रोहित कुमार पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम भीखनपुर, अरबाज पुत्र नईम निवासी मुरादनगर, अभय पुत्र ज्ञानेंद्र निवासी लोनी, अंकुश पुत्र जोगिंदर निवासी निडोरी, पिंटू उर्फ परवीन पुत्र धर्मपाल निवासी जलालाबाद, फराज पुत्र मुस्ताक निवासी टीला मोड़, इरफान पुत्र जरीफ निवासी डिडौली, इलू उर्फ इंतखाब पुत्र असगर निवासी नाहल, सचिन पुत्र ज्ञान सिंह ग्राम सुराना, भानु उर्फ कुल्हड़ पुत्र अजमेर सिंह निवासी भूपेंद्र पुरी मोदीनगर, आर्यन पुत्र जगबीर ग्राम अमराला, आकाश पुत्र अशोक त्यागी निवासी मुरादनगर, आशीष राठी पुत्र प्रमोद राठी निवासी लोनी, अनस पुत्र इमरान निवासी मुरादनगर, बादल वर्मा पुत्र जितेंद्र वर्मा निवासी मुरादनगर, राजा उर्फ सुहेल पुत्र निसार निवासी आदर्श कॉलोनी मुरादनगर, सुदेश कुमार पुत्र जगदीश यादव निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक, प्रिंस पुत्र चंद्रपाल निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक, चांद मोहम्मद पुत्र यूनुस पहलवान निवासी मुरादनगर, सलमान पुत्र इस्लाम निवासी शालीमार गार्डन, आशीष पुत्र बलजीत निवासी टीला मोड़, सुभाष पुत्र रामू निवासी मसूरी, परमवीर पुत्र सुभाष निवासी मसूरी, अनस पुत्र युसूफ पहलवान निवासी मुरादनगर, रॉबिन डबास पुत्र मुकेश डबास निवासी साहिबाबाद, अमरपाल पुत्र सुबह निवासी निवाड़ी, आनंद पुत्र देशराज निवासी अंकुर विहार, सुमित पुत्र अनिल निवासी डिडौली थाना मुरादनगर गाजियाबाद पर गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्रावाई की गई है। इस सभी को 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से जिला बदर किया गया है। दो अभियुक्तों को स्थानीय थाने में हाजिरी देने के लिए आदेशित किया गया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.