पुलिस ने कहा- ज्योति और नजमुश को ढूंढने वाले को मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम, नोएडा वाले अलर्ट

गाजियाबाद का शिवानी सुसाइड केस : पुलिस ने कहा- ज्योति और नजमुश को ढूंढने वाले को मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम, नोएडा वाले अलर्ट

पुलिस ने कहा- ज्योति और नजमुश को ढूंढने वाले को मिलेगा 25 हजार रुपए का इनाम, नोएडा वाले अलर्ट

Tricity Today | Shivani (File Photo)

Ghaiabad/Noida News : नोएडा स्थित एक निजी बैंक की कर्मचारी शिवानी त्यागी सुसाइड केस में फरार आरोपियों ज्योति और नजमुश पर गाजियाबाद पुलिस ने इनाम घोषित किया है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। 

अभी तक 3 लोगों की गिरफ्तारी
शिवानी त्यागी सुसाइड केस में अब तक पुलिस ने दो महिला सहकर्मियों समेत तीन गिरफ्तारियां की हैं। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में 12 जुलाई को हुए इस सुसाइड केस में पुलिस ने सेल्स मैनेजर मोहम्मद अकरम, गुंजन और गिरिजा देवी उर्फ पूजा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरिजा देवी दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली है और गुंजन नोएडा के सलारपुर गांव में रहती है।

फरार आरोपियों की पहचान
फरार आरोपी ज्योति और नजमुश भी नोएडा में रहते हैं। डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि ज्योति चौहान पत्नी सतीश इस समय नोएडा के सेक्टर-39 में स्थित रायपुर में रहती हैं। इसके अलावा नजमुश शाकिब पुत्र नजमुज्जमा सेक्टर-100 नोएडा सेंचुरी अपार्टमेंट में रहता है। 

सुसाइड नोट और पुलिस जांच
शिवानी त्यागी आत्महत्या के मामले में शिवानी के भाई गौरव ने सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में शिवानी का उत्पीड़न करने वाले सहकर्मियों को नामजद किया गया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस जांच में सहकर्मियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की बात सामने आई है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा घोषित इनाम और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास से शिवानी त्यागी के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.