एनसीआर में पिछले 8 साल से वाहन चोरी, मोबाइल लूट और शादी समारोह में रूपयों से भरा बैग चोरी करने वाले गिरोह के 6 शातिर बदमाशों को विजयनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की कार, मोबाइल और बाइक बरामद किया गया है।
विजयनगर थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे नीशू, राहुल, अमित, विक्की, राहुल और नदीम निवासी विजयनगर को डीपीएस चौराहा के पास से एसआई अंनगपाल राठी और जोधपुर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित हाईवे पर घूम-घूमकर मौका देख कर वाहनों को चुरा लेते थे और बाद में उन्हीं वाहनों से मोबाइल लूट और चोरी को अंजाम देते थे। वाहनों को कबाडियों को बेच दिया जाता था, जबकि लूट गए चोरी के मोबाइलों को राहगीरों को बेच दिया करते थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस क्षेत्र में अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार में बैठे छह लोगों को रोककर पूछताछ की गई तो वह घबरा गए। शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से सात मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस और चार चाकू बरामद हुए।
थाने लाकर कड़ी पूछताछ करने पर पता चला कि बरामद आई 10 कार चोरी की है। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बदमाश हाईवे पर घूम-घूमकर वाहनों को चुराते थे और बाद में उन्हें चोरी के वाहनों से राह चलते लोगों से मोबाइल लूट लिया करते थे। विरोध करने पर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे। वाहनों को कबाड़ी को बेच दिया जाता था, जबकि लूट और चोरी के मोबाइल को राहगीरों को बेच दिया करते थे और आए धन में से बंदरबांट कर लिया करते थे।
पुलिस का दावा है कि रात भी बदमाश किसी अपराधी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिनको दबोच लिया गया, बरामद कार भी आरोपियों ने दो माह पूर्व विजयनगर क्षेत्र से चोरी की थी। आरोपित पिछले 8 साल से लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। गिरोह के 4 साथी फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।