इंदिरापुरम में 13 करोड़ का नीलाम हुआ एक प्लॉट, जानिए खासियत

गाजियाबाद की प्रोपर्टी हुई सोना : इंदिरापुरम में 13 करोड़ का नीलाम हुआ एक प्लॉट, जानिए खासियत

इंदिरापुरम में 13 करोड़ का नीलाम हुआ एक प्लॉट, जानिए खासियत

Tricity Today | हिन्दी भवन, लोहियानगर में जीडीए की खुली नीलामी

Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की विभिन्न योजना में अनावंटित संपत्ति में काफी बूम देखा जा रहा है। स्थिति यह है कि जीडीए की नीलामी में हर बार बढ़कर रेट मिलते हैं। प्रोपर्टी बाजार में आई चमक के बाद जीडीए की प्रोपर्टी चांदी नहीं, बल्कि सोना हो गई है। बुधवार को लोहिया नगर स्थिति हिंदी भवन में जीडीए की ओर से आयोजित खुली नीलामी में इंदिरापुरम योजना का एक प्लॉट 12.89 करोड़ में बिका है। अन्य भूखंडों और भवनों को भी खरीदारों ने लगे हाथ लिया और एक दिन में जीडीए ने 58.11करोड़ की संपत्ति नीलाम कर दी।

इंदिरापुरम में जीडीए की बल्ले- बल्ले
जीडीए के पीआरओ ने बताया कि 12.89 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ इंदिरापुरम योजना को प्लॉट पेट्रोल पंप के लिए आरक्षित है। यानि इस प्लॉट पर पेट्रोल पंप लगेगा। उन्होंने बताया कि इंदिरापुरम योजना के तीन आवासीय प्लॉट जीडीए ने 21.70 करोड़ रुपये में नीलाम किए हैं। इंदिरापुरम के ‌ही एक दुकान के भूखंड की बोली  1.09 करोड़ तक गई। बता दें कि जीडीए विभिन्न योजनाओं में रिक्त सम्पत्तियों को नीलामी के लिए 4 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एचडीएफसी बैंक के जरिए आवेदन प्राप्त किए थे।

गोविंदपुरम योजना की भी खूब हुई बूझ
गोविन्दपुरम आवासीय योजना के कुल 14 आवासीय भवनों से ही जीडीए को 18.15 करोड़ रुपये की आय होने जा रही है, इतना ही नहीं गोविन्दपुरम योजना के एक आवासीय भूखण्ड की 57 लाख तक पहुंच गई, जबकि राधाकुंज योजना ब्रिज विहार का एक भूखण्ड नीलामी में 1.44 करोड़ रुपये में बिका। शास्रूत्रीनगर योजना के एक आवासीय भूखण्ड से 2.04 करोड़ एवं यूपी बार्डर के पास एक दुकान भूखण्ड से जीडीए को 21 लाख की आय हुई।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.