Google Image | सबा हैदर
Ghaziabad News : सबा हैदर ने अमेरिका में ड्यूपेज काउंटी बोर्ड के चुनाव में बाजी मारकर भारत और गाजियाबाद का नाम ऊंचा कर दिया है। सबा इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं। उन्होंंने रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार पैटी गुस्टिन को चुनाव में पटकनी दी। योग टीचर सबा हैदर 2022 में भी यह चुनाव लड़ी थीं, लेकिन मात्र एक हजार वोटों के अंतर से हार गई थीं। सबा हैदर में डेढ़ दशक से अमेरिका के शिकागो में रहती हैं और योग का ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रशिक्षण देती हैं।