Tricity Today | उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया
Greater Noida News : गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 का शानदार उद्घाटन हुआ। जम्मू-कश्मीर के उपराजयपाल मनोज सिन्हा और राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेयी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमों ने लिया भाग
शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और AICTE के सहयोग से आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश भर के 9 राज्यों से लगभग 300 छात्रों की 40 टीमें भाग ले रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 दिसंबर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हैकाथॉन के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले युवा अन्वेषकों से संवाद किया। इस हैकाथॉन में स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला, स्मार्ट टेक्नोलॉजी, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की चुनौतियों पर काम किया जाएगा।
हैकाथॉन युवाओं में रचनात्मकता का मंच
विशेष बात यह है कि गलगोटिया विश्वविद्यालय देश के 13 चुनिंदा संस्थानों में से एक है जिन्हें हार्डवेयर संस्करण के लिए चुना गया है। प्रतिभागियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा निवारक बल द्वारा दी गई 7 जटिल समस्याओं को नवाचार और तकनीक की मदद से हल करना है। विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि यह हैकाथॉन युवाओं में निहित नवाचार और रचनात्मकता का एक महत्वपूर्ण मंच है। सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में यूनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा
मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा ने कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा ज्ञान, विज्ञान और तकनीक में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे। विशिष्ट अतिथि अशोक वाजपेयी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन को एक राष्ट्रीय नवाचार पहल बताया, जो छात्रों की रचनात्मकता का उपयोग करके वास्तविक समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है।