एसएसपी पवन कुमार ने किया थानों का औचक निरीक्षण, कहा- लापरवाही बरती नहीं जाएगी

गाजियाबाद : एसएसपी पवन कुमार ने किया थानों का औचक निरीक्षण, कहा- लापरवाही बरती नहीं जाएगी

एसएसपी पवन कुमार ने किया थानों का औचक निरीक्षण, कहा- लापरवाही बरती नहीं जाएगी

Tricity Today | एसएसपी पवन कुमार ने किया थानों का औचक निरीक्षण

गाजियाबाद जिले के नवागत एसएसपी पवन कुमार ने शुक्रवार को सिहानीगेट और घंटाघर कोतवाली का औचक निरीक्षक किया। उनके थाने पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सभी लोग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते दिखाई दिए। उन्होंने थाना प्रांगण में साफ सफाई के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण किया। 

एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
उन्होंने थाने की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए भी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया। पुलिस सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत एसएसपी अभी तक पुलिस लाइन और अपने कार्यालय के अलावा कई प्रकोष्ठों का औचक निरीक्षण कर चुके है। वहीं उनका निरीक्षण का दौर अभी भी जारी है। 

दस्तावेजों, रजिस्टरों और महिला हेल्प डेस्क की जांच की
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेजों, अभिलेखों, रजिस्टरों और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। एसएसपी पवन कुमार ने दोनों कोतवालियों के मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, शौचालय, स्नानघर, बैरक और परिसर का भी अवलोकन किया। औचक निरीक्षण के दौरान मिली त्रुटियांयों को जल्द दूर करने और लंबित विवेचानाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी अधिनस्थ अधिकारियों को दिए। 

इसके अलावा कप्तान ने महिला हेल्प डेस्क को और अधिक एक्टिव करके महिलाओं की हर शिकायत का निवारण जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना काल में थाना परिसर को साफ-स्वच्छ रखने की सलाह के साथ थानाध्यक्ष और स्टाफ को कार्य प्रति सजग करने के निर्देश दिए। थाने पर उपस्थित पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी के प्रति कर्तव्य और दायित्व के प्रति उचित दिशा निर्देश उन्होंने दिया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.