जनपद में ऑक्सीजन के सिलेंडरों का खेल भी अब सामने आ रहा है। कुछ लोग ऐसे है, जो सिलेंडर को भरकर उनका स्टॉक कर रहे है और मनचाहे दाम वसूल रहे है। हालांकि पुलिस पूर्व में गिरोह के कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनके पास से खाली और भरे सिलेंडर भी बरामद कर चुकी है। खाली सिलेंडर को भरकर स्टॉक करने का मामला नोडल अधिकारी के सामने भी आया है। इसको लेकर नोडल अधिकारी ने सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह उन लोगों का पता लगाए जो खाली सिलेंडरों का स्टॉक कर रहे हैं। ऐसे लोगों की धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम लगाई जाएंगी जो पता लगाएंगी कि ऐसे कौन लोग हैं जो खाली सिलेंडर्स का स्टॉक कर रहे हैं।
दरअसल, गाजियाबाद महानगर में सबसे ज्यादा संकट इस बात का है कि खाली सिलेंडर कहां से आए। इसी को लेकर प्रशासन सबसे ज्यादा परेशान है। अब नोडल अधिकारी नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने इस मामले को लेकर भी एशन के निर्देश दिए हैं। इसी के बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने पुलिस की एक टीम बनाकर इस पर कार्य करने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि जल्दी ही ऐसे लोगों का पर्दाफाश होगा जो खाली सिलेंडरों का स्टॉक कर रहे हैं और उन्हें ब्लैक में लेकर बेचने का कार्य कर रहे हैं।