Google Image | सोसाइटी में लिफ्ट गिरने की सूचना से हड़कंप
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में मंगलवार शाम अचानक सोसाइटी की लिफ्ट गिर गई। जैसे ही इसकी निवासियों को मिली, वे दहशत में आ गए। हालांकि लिफ्ट में फंसी दो महिलाओं और एक डेढ वर्ष के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। लिफ्ट में लगे झटके की वजह से महिलाओं में लिफ्ट गिरने की दहशत बन गई। इसके बाद लिफ्ट की जांच कराई गई। हालांकि लिफ्ट में कोई तकनीकी खराबी नहीं निकली।
शिप्रा कृष्णा विस्टा की एओए पदाधिकारी प्रिया बिष्ट ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि शाम के समय अचानक यह सूचना फैल गई कि लिफ्ट नौंवे तल से सीधे तीसरी मंजिल पर जाकर रुकी। जबकि उसे छठें फ्लोर पर रूकना था। घटना सोसायटी के ए ब्लॉक का है। प्रिया ने बताया कि लिफ्ट में दो महिलाएं और एक डेढ़ वर्ष का बच्चा था। सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके बाद लिफ्ट की जांच कराई गई।
जांच के बाद लिफ्ट मैकेनिक ने बताया कि उसमें कोई खराबी नहीं है। उसने कहा कि शायद उस वक्त लाइट कटी होगी या फिर पॉवर बैकअप पर लिफ्ट चल रही होगी। अचानक लाइट आई होगी। इस वजह से कई बार लिफ्ट झटका लेता है। इस वजह से लिफ्ट छठी मंजिल पर नहीं रुकी और वह तीसरी मंजिल पर आकर रुकी।