Ghaziabad News : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने डायवर्जन फाइनल कर लिया है। 21 जुलाई की शाम से ही गाजियाबाद में भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लग जाएगी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर पास के जरिए प्रवेश मिल सकेगा। यह डायवर्जन प्लान 5 अगस्त लागू रहेगा। कावंडियों के आने का सिलसिला पूरे श्रावण मास के दौरान जा रही रहता है लेकिन महा शिवरात्रि के बाद भोले के भक्त सोमवार के दिन ही अधिक संख्या में शिवालयों में पहुंचते हैं, इसलिए जरूरत पड़ने पर 5 अगस्त के बाद भी डायवर्जन लागू हो सकते हैं। इसके अलावा गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने यह भी साफ किया है कि भक्तों की संख्या को देखते हुए भी डायवर्जन प्लान में बदलाव संभव हैं।
22 जुलाई से 5 अगस्त तक यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा
- दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन (तुलसी निकेतन बाॅर्डर, सीमापुरी बाॅर्डर, आनन्द विहार बाॅर्डर) का गाजियाबाद शहर में प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा। उक्त सभी वाहन चैधरी चरण सिंह मार्ग (Road No. 56) का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बाॅर्डर) होते हुए NH -9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि स्थानों पर जाना है, यूपी गेट (गाजीपुर बाॅर्डर) से प्रवेश कर NH- 9 का प्रयोग करते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- बागपत की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, ट्रोनिका सिटी/सोनिया विहार होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- हापुड़/बुलन्दशहर की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल से सीधे गाजियाबाद शहर की ओर न आकर NH- 9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- बुलन्दशहर/हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन लाल कुंआ से सीधे गाजियाबाद शहर की ओर न आकर NH- 9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- दिल्ली/ हापुड़/ लाल कुंआ की ओर से आने वाले वाहन आत्माराम स्टील प्लान्ट तिराहा से शहर की ओर न आकर NH- 9 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- लोनी बाॅर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा।
- संतोष मेडिकल कट से मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा।
- गौर ग्रीन/ खोड़ा/ कालापत्थर/ सेक्टर- 62/ छिजारसी/ कनावनी पुस्ता से NH- 9 होते हुए इंदिरापुरम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
- गंगनहर पटरी काॅवड़ मार्ग/ पाइपलाइन मार्ग/ NH- 34 (पूर्व में NH-58) एवं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनां े का प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा।
- हापुड़/ भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर प्रवेश पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा।
- वसुन्धरा फ्लाईओवर से मोहन नगर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतयाः प्रतिबंधित रहेगा।
- आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को आवेदन के उपरान्त अलग से सशर्त अनुमति दी जायेगी।
ट्रैफिक संबंधी किसी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
- नगर नियन्त्रण कक्ष- सीयूजी- 9643208942 लैण्ड लाइन- 0120-2989100
- ग्रामीण नियन्त्रण कक्ष- सीयूजी- 8929436700 लैण्ड लाइन- 0120-2764999
- ट्रान्स हिण्डन नियन्त्रण कक्ष- सीयूजी- 9643204440 लैण्ड लाइन- 0120-2990100
- ट्रैफिक नियन्त्रण कक्ष- सीयूजी- 9643322904 लैण्ड लाइन- 0120-2986100
- यातायात निरीक्षक प्रथम दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस -वे/ शहर क्षेत्र-7007847097
- यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड/शहर क्षेत्र- 8707676770
- यातायात निरीक्षक तृतीय मुरादनगर/मोदीनगर क्षेत्र- 7398000808
- यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट/इंदिरापुरम क्षेत्र- 8130674912
- यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर/ तुलसी निकेतन/ सीमापुरी क्षेत्र- 9219005151
- प्रभारी उपनिरीक्षक यातायात लोनी/टीला मोड क्षेत्र- 9412743743