किसानों के बीच नहीं होते तो हो जाता राकेश टिकैत का एनकाउंटर

गाजियाबाद के भाजपा विधायक का सनसनीखेज बयान : किसानों के बीच नहीं होते तो हो जाता राकेश टिकैत का एनकाउंटर

किसानों के बीच नहीं होते तो हो जाता राकेश टिकैत का एनकाउंटर

Tricity Today | MLA Nandkishore Gurjar

Ghaziabad News : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर विवादित बयान दिया है। विधायक बागपत के डगरपुर गांव में कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 'राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे। अगर वो किसानों के बीच में नहीं होते तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर हो जाता।'

क्या है पूरा मामला
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'इतिहास में काले अध्याय के रूप में राकेश टिकैत को याद किया जाएगा। यदि कृषि बिल आता तो किसानों की जिंदगी बदल जाती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस बिल को लाए थे, उससे किसान दुनिया के आढ़तियों से मुक्त हो जाता। राकेश टिकैत ने खालिस्तानियों और आढ़तियों से मिलकर जो कुकृत्य किया है, देश का किसान दो साल बाद उन्हें घुसने भी नहीं देगा।' 

क्या कहते हैं भाजपा विधायक
भाजपा विधायक ने कहा कि 'टिकैत ने खालिस्तान का झंडा फहराया और तिरंगे को उतारा। हमारा देश तीसरी बार गुलाम हुआ है। पहली बार मुगलों ने, दूसरी बार अंग्रेजों ने और तीसरी बार टिकैत ने गुलाम किया है। हमारी बहन-बेटियों को उठाकर जिस तरह फेंका गया, उतना घृणित कार्य आज तक किसी ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि 'राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धोखा किया है। टिकैत केवल किसानों के भेष में आए थे। अगर वो किसानों के बीच में नहीं होते तो मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर उनका एनकाउंटर होता।' भाजपा विधायक द्वारा दिए गए इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.