Tricity Today | एमएमए नंदकिशोर गुर्जर और यति नरसिंहानंद
Ghaziabad News : बहराइच हिंसा के शिकार हुए 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा के परिवार की मदद के लिए तमाम लोग आगे आ रहे हैं। गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने यूपीआई के जरिए रामगोपाल मिश्रा के परिवार मदद की है। विधायक ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लोगों से भी रामगोपाल मिश्रा के परिवार की मदद करने की अपील की है। दूसरी ओर डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद की ओर से 'एक्स' पर लोगों से रामगोपाल के परिवार की मदद करने का आह्वान किया गया है।
क्या है पूरा मामला
बहराइच के हरदी थानाक्षेत्र अंतर्गत रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा पुत्र कैलाशनाथ मिश्रा की हिंसा में गोली लगने के बाद मौत हो गई थी। रविवार शाम को बहराइच की महसी तहसील कार्यालय के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के आमने सामने आ जाने के बाद हिंसा हो गई थी। घटना के समय मूर्ति विसर्जन के लिए निकले लोग जुलूस के रूप में महाराजगंज बाजार से गुजर रहे थे।
छह माह पूर्व हुई थी रामगोपाल की शादी
आरोप है कि इस दौरान पत्थरबाजी से शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक पहुंच गया था। जुलूस में आगे चल रहे रामगोपाल मिश्रा को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान रामगोपाल ने दम तोड़ दिया था। दंगे की भेंट चढ़े रामगोपाल का छह माह पूर्व ही शादी हुई थी।