पुलिस के अल्टीमेटम के बाद किसानों का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू, धारा 144 लागू

Ghazipur Border : पुलिस के अल्टीमेटम के बाद किसानों का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू, धारा 144 लागू

पुलिस के अल्टीमेटम के बाद किसानों का हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू, धारा 144 लागू

Google Image | File Photo

गाजीपुर बॉर्डर पर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है। सुरक्षा के लिहाज से बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन ने किसानों को बॉर्डर खाली करने का निर्देश दिया है। किसान नेता राकेश टिकैट ने अनशन शुरू कर दिया है। इस वजह से दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर यातायात प्रभावित है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ से नहीं जाने के लिए कहा है। गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। धरनारत किसानों, सुरक्षा बलों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी के चलते बॉर्डर पर जाम की स्थिति बनी हुई है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों में डायवर्जन किया है और कुछ मार्गों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

यातायात पुलिस ने लोगों से गाजीपुर बॉर्डर की तरफ नहीं जाने की सलाह दी है। उस तरफ जाने वाले ट्रैफिक को NH-56 पर डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने लोगों से भोपुरा और लोनी बॉर्डर की तरफ से जाने का सुझाव दिया है। ट्रैफिक के भारी दबाव के चलते यातायात को अक्षरधाम और निजामुद्दीन की तरफ मोड़ दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने भी यात्रियों से लगातार सोशल मीडिया के जरिए ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी लेते रहने के लिए कहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.