इंदिरापुरम स्थित दर्जनभर झुग्गियां में लगी विशाल आग, फटे दो सिलेंडर, ट्रांसफार्मर भी आया चपेट में

गाजियाबाद : इंदिरापुरम स्थित दर्जनभर झुग्गियां में लगी विशाल आग, फटे दो सिलेंडर, ट्रांसफार्मर भी आया चपेट में

इंदिरापुरम स्थित दर्जनभर झुग्गियां में लगी विशाल आग, फटे दो सिलेंडर, ट्रांसफार्मर भी आया चपेट में

Google Image | झुग्गियां में लगी आग

Ghaziabad News : इंदिरापुरम स्थित ज्ञान खंड में सड़क किनारे पड़ी झुग्गियों में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। जिस दौरान एक-दो सिलेंडर भी फट गए। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते दर्जनभर झुग्गियां जलकर राख हो गई। इनमें रहने वाले परिवारों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। इस आग में झुग्गियों में रखा खाने-पीने का सामान और कपड़े और चारपाई आदि सब कुछ जल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की तीन गाडिय़ों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। 

ट्रांसफार्मर में आग लगने से 4 घंटे तक क्षेत्र की बत्ती गुल रही
माना जा रहा है कि कूड़े की चिंगारी से लगी आग ने विशाल रूप ले लिया क्योंकि सोमवार रात से तेज हवाएं चल रही हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से कूड़े, खेतों में आग की सबसे ज्यादा सूचनाएं आ रही हैं। इस आगजनि में कोई हताहत नही हुआ है। मौके पर दमकल की गाड़ियों को भेजकर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। इसके साथ ही लोगों से सजग रहने की अपील की जा रही है। दूसरी तरफ, खोड़ा के वंदना एन्क्लेव में विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। अग्निशमनकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। करीब 4 घंटे तक क्षेत्र की बत्ती गुल रही।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.