अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ना नहीं आसान

गाजियाबाद की तीसरी आंख होगी आधुनिक : अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ना नहीं आसान

अब ट्रैफिक रूल्स तोड़ना नहीं आसान

Tricity Today | Symbolic

Ghaziabad News : गाजियाबाद में 85 करोड़ रुपए की लागत से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS- Intelligent Traffic Management System) लगाया जाएगा। इस परियोजना के पर दिसंबर के पहले सप्ताह से कार्य शुरु होने की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के माध्यम से गाजियाबाद में आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए शहर में कैमरे लगाने के लिए 41 स्थानों का चयन कर लिया गया है। इस सभी कैमरों पर निगरानी रखने के लिए एक केंद्रीय कक्ष भी बनाया जाएगा।

यह है पूरा मामला
राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत गाजियाबाद में आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर निगम की तरफ से 41 स्थान का चयन किया गया है। इन सभी स्थानों को आधुनिक कैमरा से लैस किया जाएगा। माना जा रहा है कि कैमरे लगने से इन स्थानों पर यातायात के लिए बेहतर प्रबंधन निगरानी और नागरिकों की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। गाजियाबाद में इस परियोजना पर कुल 85 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि 5 वर्ष पहले नगर निगम क्षेत्र में कुछ कैमरे लगाए गए थे रखरखाव की कमी और खराब होने के कारण कुछ कैमरे काम नहीं कर रहे हैं इन कैमरा को भी इंटेलिजेंट मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम (आईटीएमएस) से जोड़ा जाएगा।

इन जगहों पर लगेंगे कैमरे
मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि राज्य सरकार ने आईटीएमएस परियोजना के लिए 22 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर निविदा जारी कर आईटीएमएस परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान शहर में लगने वाले 1500 कैमरे की निगरानी एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि योजना में कुछ प्रमुख चौराहे, वह स्थान हैं जिसमें इंदिरापुरम सीआईएसफ रोड, यूपी गेट, इंदिरापुरम में काला पत्थर, राजनगर एक्सटेंशन, इंदिरापुरम में एसआरएस सिनेमा चौराहा, दिल्ली मेरठ रोड पर घूकना, हिंडन में वायु सेना स्टेशन के पास, सिद्धार्थ विहार, विवेकानंद नगर और साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास इन्हें लगाया जाएगा।

क्या है आईटीएमएस
सड़कों पर विपरीत दिशा में गाड़ी चलाना, रेस ड्राइविंग, बिना हेलमेट के ड्राइविंग, ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप और शहर में लगने वाले जाम को व्यवस्थित करने के लिए आईटीएमएस सिस्टम सबसे पहले नोएडा में लगाया गया था। इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद अब इसे गाजियाबाद में लगाने की तैयारी की जा रही है। इस सिस्टम के लगने से रोड पर होने वाले अपराध के नियंत्रण के साथ यातायात प्रबंधन भी किया जा सकेगा।

कैमरा की खासियत
  1. रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों की नंबर प्लेट की इमेज कैप्चर करके नंबर के आधार पर चालान भेजने की कार्यवाही की जाएगी
  2. सिस्टम में एएनपीआर टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जाएंगे ये कैमरे नंबर को पढ़कर ऑटोमेटिक चालान काट देते हैं। इन कैमरों में प्लेट रिकॉग्निशन कैमरा लगा होता है
  3. कैमरा से सर्विलांस का कार्य भी लिया जाएगा। लोगों के चेहरे पर फोकस कर यह कैमरा बदमाश और असामाजिक तत्वों की पहचान आसानी से कर सकते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.