Ghaziabad : महाशिवरात्रि के अवसर पर हर बार की तरह एक दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस ने जीटी रोड पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इसीलिए बहुत जरूरी काम न हो तो सोमवार को जीटी रोड पर जाने से बचें। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु महाशिवरात्रि से एक दिन पहले की देर रात से ही दूधेश्वरनाथ मठ मंदिर पर जुटना शुरू हो जाते हैं। अव्यवस्था से बचने के लिए सोमवार आधी रात 12 बजे से डायवर्जन लागू कर दिया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
जलाभिषेक के दौरान दूधेश्वरनाथ मंदिर आने वाले किसी भी रास्ते पर वाहनों का आवागमन नहीं होगा। हापुड़ तिराहा से घंटाघर के बीच और गोशाला अंडरपास से मंदिर की ओर आने वाला मार्ग पूरी तरह आइसोलेट रहेगा। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात पुलिस को सहयोग करें। इसके बावजूद वाहन चालक कहीं जाम में फंसते हैं या अव्यवस्था होती है तो यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9643322904 पर काल कर सूचना दे सकते हैं। डायवर्जन सोमवार आधी रात से जलाभिषेक संपन्न होने तक रहेगा। लालकुआं से हापुड तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वाहन साजन मोड़ व हापुड चुंगी होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इन रूट पर होगा डायवर्जन
इसके अलावा मेरठ तिराहा से लालकुआं की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन मेरठ तिराहा, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा व एएलटी रोड से होकर जाएंगे। मेरठ तिराहा से लालकुआं और लालकुआं से मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले सभी छोटे वाहन ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से आवाजाही करेंगे। हापुड तिराहा से घंटाघर की ओर कोई भी छोटा बड़ा वाहन नहीं जाएगा। ये वाहन हापुड़ तिराहा से पुराना बस अड्डा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। गोशाला अंडरपास से से दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर भी किसी भी तरह का वाहन नहीं जाएगा।