गाजियाबाद में शनिवार को 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी। जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय भी खुद कोरोना वायरस का शिकार हो गए है। शनिवार की देर शाम को उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गाजियाबाद में लगातार हालात बेकाबू होती जा रही है। जिले में रोजाना करीब 80 लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
शनिवार को जिले में 10 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। जिले लेकिन सवाल यह है कि जिले में फिर करीब 80 लोगों के अंतिम संस्कार क्यों हो रहे है। दरअसल, गाजियाबाद में सिर्फ उसी जिले के ही नहीं बल्कि रोजाना काफी शव दिल्ली से भी आते है। इसके अलावा कुछ ऐसा है कि दिल्ली के काफी लोग गाजियाबाद में अपना कोरोना का इलाज करवा रहे है। जिनकी मौत हो रही है। यही कारण है कि रोजाना गाजियाबाद के श्मशान घाट पर लंबी वेंटिग लाइन लगी होती है।
शनिवार को एक ही गांव के दो लोगों की मौत
शनिवार को जिले में 10 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें से नासिरपुर गांव के दो लोगों की मौत शनिवार को सुबह हुई। बताया जा रहा है कि, दोनों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। शमशान घाटों पर अलग से लंबी चैडी वेटिंग बनी हुई है। तमाम प्रयास के लोगों को ये नहीं सूझ रहा है कि सगे संबंधी का किस प्रकार बगैर वेटिंग के अंतिम संस्कार कराया जाए। सरकारी अस्पताल और गैर सरकारी अस्पतालों की लेब पर कोरोना की जांच के लिए पहुंच रहे लोगों की कतार भी टूटने का नाम नहीं ले रही है।