गाजियाबाद में हाईअलर्ट के बीच कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

बेखौफ बदमाश : गाजियाबाद में हाईअलर्ट के बीच कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

गाजियाबाद में हाईअलर्ट के बीच कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुलिस को मिले अहम सुराग

Tricity Today | पुलिस ने दी जानकारी

Ghaziabad News : कड़ी चौकसी के बीच गाजियाबाद में एक कारोबारी की हत्या हो गई। यह मामला गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि कारोबारी की पहचान हो गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस मामले में पुलिस को काफी अहम जानकारी हाथ भी लगी है। गाजियाबाद पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

देर रात 9:30 बजे की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक बीती देर रात को करीब 9:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना टीला बोर्ड क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने व्यक्ति की पहचान कर ली है। जांच में पता चला है कि मृतक एक कारोबारी है। जहां पर कारोबारी का शव पड़ा हुआ था, वहां से पुलिस को कुछ अहम जानकारी भी हाथ लगी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में भी जांच पड़ताल की जा रही है कि कारोबारी को कोई दुश्मन तो नहीं है। मृतक के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है।

हनुमान जयंती पर दिल्ली में हुआ बवाल
दिल्ली में शनिवार की रात श्री हनुमान जयंती के जुलूस में बड़ा बवाल हुआ है। भारी पथराव किया गया है। इस घटना में पुलिसकर्मियों को गम्भीर चोट लगी हैं। दिल्ली की संवेदनशीलता को देखकर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। खुद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अफसरों की हाईअलर्ट रहने और किसी भी सूरत में राज्य को शांत रखने का आदेश दिया है। इसके बाद यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और बागपत पुलिस को हाईअलर्ट जारी किया। पूरी रात इन जिलों में पुलिस सड़कों पर रही। नोएडा में जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार खुद शहर की सड़कों पर पेट्रोलिंग करते नजर आए।

गाजियाबाद में बॉर्डर पर पुलिस तैनात
नोएडा और बागपत की तरह गाजियाबाद में भी पुलिस हाईअलर्ट पर है। दिल्ली से सटी सीमाओं पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। रातभर पुलिस ने गाजियाबाद, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी, मोदीनगर मुरादनगर और लोनी में चौकसी बढ़ती है। भीड़ भरे इलाकों, संवेदनशील क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में पुलिस तैनात की गई है। धार्मिक स्थलों के आसपास भी पुलिस चौकसी बरत रही है। गाजियाबाद के एसएसपी ने एसपी सिटी, एसपी देहात, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों को हाईअलर्ट मोड़ पर रहने का आदेश दिया है। सभी पुलिस अफसरों को कहा गया है कि हर छोटी और बड़ी सूचना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएं। आम आदमी को जागरूक किया जाए। हिस्ट्रीशीटर और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों पर नजर रखी जाए।
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.