नोएडा और गाजियाबाद के कई बेरोजगार युवाओं को बनाया शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार करके किया खुलासा

ठगी : नोएडा और गाजियाबाद के कई बेरोजगार युवाओं को बनाया शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार करके किया खुलासा

नोएडा और गाजियाबाद के कई बेरोजगार युवाओं को बनाया शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार करके किया खुलासा

Google Image | नोएडा और गाजियाबाद के कई बेरोजगार युवाओं को बनाया शिकार

Ghaziabad News : गाजियाबाद शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र, दो फर्जी नियुक्ति, फर्जी मोहर इंडियन रेलवे, दो फर्जी नियुक्ति पत्र, कार्ड की छायाप्रति, दो मोबाइल बरामद किया गया। 

एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि थाना प्रभारी अजय चौधरी, एसआई रामपाल सिंह, बटुकेश्चर सिंह की टीम ने मंगलवार सुबह खजूरी रोड पुस्ता तिराहे के पास से अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र लालता प्रसाद निवासी सकरपुर दिल्ली, संजय कुमार पुुत्र राजाराम मिश्र निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित बहुत शातिर है, जो कि एनसीआर क्षेत्र में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते है। यह 100 से अधिक ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। जिनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। 

फरार साथी प्रिंस उर्फ श्विेन्द्र त्रिपाठी पुत्र भुवनेश्र निवासी नोएडा की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। आरोपी युवाओं को झांसे में लेने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र एवं एडमिट कार्ट जारी कर फर्जी इंडियन रेलवे की मोहर लगाकर स्पीड पोस्ट द्वारा पत्र घर भेजते थे। आरोपी अब तक लाखों रूपए की ठगी कर चुके है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.