जल्द शुरू होगी रेलवे स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, 500 वाहनों को मिलेगी जगह

गाजियाबाद से अच्छी खबर : जल्द शुरू होगी रेलवे स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, 500 वाहनों को मिलेगी जगह

जल्द शुरू होगी रेलवे स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, 500 वाहनों को मिलेगी जगह

Google Image | Symbloic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद वासियों के लिए अच्छी खबर है। पुराना रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग की जल्द लोगों को सौगात मिलने जा रही है। इस मल्टीलेवल पार्किंग में दोपहिया वह चार पहिया 500 से अधिक वाहनों को खड़े करने की सुविधा होगी। यही नहीं पार्किंग रेलवे स्टेशन पर बनेगी रेलवे अधिकारी इसका रोड मैप तैयार कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर 200 से ज्यादा ट्रेन ठहरती है। 

क्या है पूरी योजना
गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग डेढ़ लाख यात्री रोजाना अप डाउन करते हैं। एक समय में 20 से 25 हजार यात्री स्टेशन पर सुबह और शाम के समय में रहते हैं। ये यात्री आवागमन के दौरान अपने वाहनों का प्रयोग करते हैं। इसके लिए वाहनों को स्टेशन के बाहर बनी पार्किंग में खड़ा करना पड़ता है। वाहनों की संख्या ज्यादा होने के कारण पार्किंग अक्सर वाहनों से भरी रहती हैं। ऐसे में लोगों को दिक्कत होती है। रेलवे प्रशासन की ओर से वर्तमान में जो पार्किंग का स्थान दिया गया है वह नाकाफी रहता है। ऐसे में यहां पर लंबे समय से मल्टीलेवल पार्किंग की मांग की जा रही थी। रेलवे स्टेशन का अब अमृत भारत योजना के तहत जीर्णोद्धार किया जा रहा है। 

तैयार किया जा रहा रोडमैप
रेलवे स्टेशन को मेट्रो ट्रेन के स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। ऐसे में नई बिल्डिंग के साथ बेहतर और ज्यादा वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने की योजना है। इसके लिए रेलवे अधिकारी अब स्टेशन के बाहर मल्टीलेवल पार्किंग का रोड मैप तैयार कर रहे हैं। नई बिल्डिंग के निर्माण के साथ ही यहां पर पार्किंग का निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। इसका लाभ रेलवे यात्रियों को नहीं बल्कि आसपास के लोगों को भी मिल सकेगा। उन्हें अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए सुरक्षित स्थान भी मिल सकेगा। रेलवे स्टेशन के बाहर मल्टीलेवल पार्किंग कहां बनेगी इसका स्थान रेलवे के अधिकारी मुख्य बिल्डिंग के बाहरी ढांचे के वजूद में आने के बाद तय करेंगे। पहले चरण में स्टेशन की नई बिल्डिंग तैयार होगी। इसका निर्माण दिसंबर 2025 तक लक्ष्य है। बिल्डिंग का बाहरी आउटलेट पहले तैयार किया जाएगा। इसके बाद अंदरूनी ढांचे पर काम होगा। 

500 वाहनों के लिए होगी पार्किंग
रेलवे अधिकारियों की मानें तो पटरी और रेलवे लाइन के स्ट्रक्चर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर ही नई बिल्डिंग तैयार होगी। स्टेशन का बाहरी ढांचा 5 से 6 माह में जमीन पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। इसके बाद तय होगा कि रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग कहां और कैसी होगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक बस सेवा के लिए बस स्टैंड बनाने की योजना भी है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था बस अड्डे के पास होगी। मल्टी लेवल पार्किंग में 500 वाहनों को खड़ा करने की सुविधा होगी। इसका लाभ रेल यात्रियों के अलावा आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.