गाजियाबाद में इस स्थान पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, 41.43 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, पूरी जानकारी

अच्छी खबर : गाजियाबाद में इस स्थान पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, 41.43 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, पूरी जानकारी

गाजियाबाद में इस स्थान पर बनेगी मल्टीलेवल पार्किंग, 41.43 करोड़ रुपए की मिली मंजूरी, पूरी जानकारी

Google Image | मल्टीलेवल पार्किंग


गाजियाबाद नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया। शासन ने पार्किंग के लिए 41 करोड़ 43 लाख रुपये का डीपीआर को मंजूर कर दिया। जल्दी ही अब फाइनेंस विभाग से भी प्रोजेक्ट को ग्रीन सिग्नल मिलने की संभावना है। शहर की यह पहली सरकारी पांच मंजिला मल्टीलेवल पार्किंग होगी। जो नया बस अड्डे के पास निगम की जमीन पर बनेगी। 

पहले इस पार्किंग को नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बनाया जाना था। इसी को लेकर विवाद पैदा हुआ। विवाद बढ़ने के बाद नगर निगम को यहां पार्किंग बनाने के लिए प्लान बदलना पड़ा। अब इस पार्किंग को नया बस अड्डा के पास बनाया जाएगा। यह पार्किंग करीब 12 हजार वर्ग मीटर जमीन में बनाया जाएगा। इस पार्किंग का डीपीआर हाल ही में नगर निगम प्रशासन द्वारा जल निगम से बनवाकर मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा था। 

शासन ने इस पार्किंग का डीपीआर मंजूर कर दिया है। अब इस डीपीआर को फाइनेंस विभाग के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी जल्दी ही मिलने की उम्मीद है। इसकी मंजूरी होने के बाद ही पार्किंग बनाने के लिए शासन से पैसा आवंटित होगा और काम शुरू हो सकेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.