गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम हिमाचल के लिए रवाना

मदद : गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम हिमाचल के लिए रवाना

गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम हिमाचल के लिए रवाना

Tricity Today | गाजियाबाद से एनडीआरएफ टीम हिमाचल के लिए रवाना

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन के कारण गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ बटालियन से सीएसएसआर, बाढ़ और रोप रेस्क्यू उपकरणों के साथ 23 सदस्यीय टीम को लाहौल स्पीति जिले में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के लिए रवाना किया गया। 

टीम को सी-30 हरक्यूलिस की स्पेशल फ्लाइट के जरिए गाजियाबाद से वायु मार्ग से चण्डीगढ़ के लिए लगभग 4 बजे रवाना किया गया है।  चण्डीगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा एनडीआरएफ टीम को उदयपुर के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। वहीं 7वीं एनडीआरएफ बठिंडा से भी एक टीम इस ऑपरेशन में शामिल होगी। 

एनडीआरएफ की दोनों टीमों द्वारा लाहौल स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल के भूस्खलन प्रभावित गांव नालदा में राहत एंव बचाव ऑपेरशन लांच किया जाएगा। वर्तमान में गाजियाबाद से  पांच टीमें उत्तराखंड में तथा दो टीमें मध्यप्रदेश के शिवपुरी एंव गुना जि़ले में राहत एंव बचाव कार्यो में जुटी हुई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.