CDO ने 167 कर्मचारियों पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्यों चला प्रशासन का हंटर

गाजियाबाद में चुनाव कार्य में बरती लापरवाही : CDO ने 167 कर्मचारियों पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्यों चला प्रशासन का हंटर

 CDO ने 167 कर्मचारियों पर दर्ज कराई FIR, जानिए क्यों चला प्रशासन का हंटर

Google Image | symbolic Image

Ghazizbad News : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 16 से 21 अप्रैल तक आईटीएस कॉलेज, मोहननगर के 31 कमरों में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थिति और कार्य में लापरवाही का सिलसिला थम नहीं रहा है। 18 अप्रैल को दो पालियों में हुए प्रशिक्षण में 3216 कार्मिकों ने भाग लिया। दोनों पालियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 167 कार्मिकों के खिलाफ सीडीओ ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इन पर हुई कार्रवाई 
कार्मिक प्रभारी निर्वाचन अभिनव गोपाल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 26 पीठासीन अधिकारी, 23 मतदान अधिकारी प्रथम, 30 मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 88 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। सभी अनुपस्थित कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.