धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़ , डीएम की मुहर के बाद बद्दो पर लगी रासुका

Ghaziabad News : धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़ , डीएम की मुहर के बाद बद्दो पर लगी रासुका

धर्मांतरण मामले में आया नया मोड़ , डीएम की मुहर के बाद बद्दो पर लगी रासुका

Google Image | धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी शाहनवाज बद्दो पर रासुका लगायी गयी

Ghaziabad News : ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी शाहनवाज बद्दो पर रासुका (NSA) लगा दी गई है। आरोप है कि गेमिंग की आड़ में लोगों का ब्रेनवाश किया करता था। बद्दो मुंबई के मुंब्रा इलाके में रहता है। फिलहाल वह डासना जेल में बंद है।

रासुका के तहत कार्रवाई 
बता दें कि गाजियाबाद के कारोबारी के बेटे का ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान ब्रेनवॉश किया गया था। शक होने पर उसके पिता ने उसे संजय नगर स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए पाया था। उस बात की शिकायत कविनगर थाने में की गई थी। कविनगर के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि संजय नगर सेक्टर-23 स्थित जामा मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य रहे अब्दुल रहमान पर पहले ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। अब बद्दों पर भी जिलाधिकारी ने रासुका की कार्रवाई की है। पुलिस ने उसे डासना जेल में तामील करा दिया है।

जमानत अर्जी देने के बाद से ही शुरू हो गई थी प्रक्रिया
ऑनलाइन धर्मांतरण केस के मुख्य आरोपी शाहनवाज उर्फ बद्दो अब तक रासुका की कार्रवाई से इसलिए भी बचता रहा, क्योंकि उसे मालूम था कि कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करते ही गाजियाबाद पुलिस उस पर रासुका लगा देगी। जैसे ही बद्दो ने 21 जुलाई को जमानत अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया गया था। अब गुरुवार को बद्दो पर रासुका की कार्रवाई कर दी गई।

एक हजार पेज का आरोप पत्र दाखिल
धर्मांतरण के लिए गाजियाबाद के कारोबारी के अलावा फरीदाबाद के चार लड़कों के भी  धर्मांतरण का प्रयास चल रहा था। धर्मांतरण सिंडिकेट का मुख्य सरगना शाहनवाज उर्फ बद्दो है। इस केस में गाजियाबाद पुलिस ने एक हजार पेज का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया है। इस आरोप पत्र में नेटवर्क से जुड़े सभी साक्ष्यों को शामिल किया गया है। इसके अलावा कुछ डेटा ऐसा भी है, जिसे क्रॉस चेक किया जाना बाकी है। उसे बाद में दाखिल किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.