नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने पर लगी रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Independence Day Traffic Alert : नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने पर लगी रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने पर लगी रोक, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Google Image | Symbolic Image

Ghaziabad News : गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। गाजियाबाद पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने तीन दिन तक रोड को डायवर्ट किया है। इस दौरान गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नोएडा में भी यातायात पुलिस ने गाइडलाइन जारी की हुई है।

कमर्शियल वाहनों पर प्रतिबंधी

डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर 12 अगस्त की रात से पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी जाएगी। दिल्ली में राजपथ पर स्वतंत्रता दिवस की परेड को लेकर गाजियाबाद में रूट डायवर्जन भी रहेगा। जिसमें कमर्शियल वाहनों की एंट्री पूर्णता बंद कर दी जाएगी। दिल्ली पुलिस इनपुट के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जेंट प्लान जारी कर दिया है। आज रात 12 बजे से लेकर 13 अगस्त को रात्रि 12 बजे तक और 15 अगस्त को मुख्य परेड कार्यक्रम के वक्त तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। बता दें कि हरियाणा के नूह में हुई हिंसा के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पहले से ही प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड है। 15 अगस्त को देखते हुए भी पुलिस की मुस्तैदी और बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर गाजियाबाद पुलिस की नजर होगी। दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर प्रत्येक गाड़ी की चेकिंग के बाद ही दिल्ली में एंट्री दी जाएगी।

इन रास्तों में एंट्री रहेगी बंद
  1. एनएच-9 से यूपी गेट होते हुए
  2. डाबर तिराहे से महाराजपुर होते हुए
  3. मोहन नगर से सीमापुरी होते हुए
  4. लोनी बॉर्डर से दिल्ली
  5. पुस्तक खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ
  6.  भोपुरा बॉर्डर से होते हुए

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.