Ghaziabad : जनपद मेें अब विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) की रिक्त सीटों पर चुनाव कराने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। एमएलसी चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद में कुल 11 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। जहां 794 मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आचार संहिता भी लागू हो गई है। एमएलसी चुनाव के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग होगी। एमएलसी चुनाव के लिए मंगलवार से मेरठ में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।
9 अप्रैल को मतदान होगा
19 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की 21 मार्च को जांच होगी। जबकि नाम वापसी का अंतिम दिन 23 मार्च निर्धारित किया गया है। एमएलसी चुनावों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होगा और इसकी मतगणना 12 अप्रैल को मेरठ में होगी। मेरठ-गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर जिले को मिलाकर एक एमएलसी पद के लिए चुनाव होगा। नामांकन प्रक्रिया मंडल स्तर पर मेरठ में की जाएगी। मतदान होने के बाद 12 अप्रैल को मेरठ में ही मतगणना होगी।
तैयारी में जुटे अधिकारी
जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने एमएलसी चुनाव को लेकर अधिकारियों को तैयारी में जुटने के निर्देश दिए है। ताकि एमएलसी चुनाव के लिए सभी तैयारी पहले ही पूरी कर ली जाए। गाजियाबाद जिले में केवल यहां के मतदाताओं का मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने के बाद मतपेटियों को भी मेरठ मतगणना के निर्धारित स्थल पर पहुंचाया जाएगा।
794 मतदाता मतदान करेंगे
एमएलसी चुनाव के लिए जिले के 794 मतदाता मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में नगर निगम के सभी 107 पार्षद के अलावा 14 जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत सदस्य भी अपना वोट डालेंगे। एमएलसी का यह चुनाव 6 साल के लिए चार जिले से विधान परिषद सदस्य के लिए एक स्थानीय प्राधिकारी को चुनने के लिए मतदान करेंगे। एमएलसी चुनाव के लिए क्षेत्र पंचायत रजापुर से 110 सदस्य, क्षेत्र पंचायत लोनी से 106 सदस्य, नगर पालिका परिषद लोनी से 56 सदस्य, क्षेत्र पंचायत मुरादनगर से 119 सदस्य, नगर पालिका परिषद मुरादनगर से 25, क्षेत्र पंचायत भोजपुर से 148, नगर पालिका परिषद मोदीनगर से 28, नगर पंचायत निवाड़ी से 10, नगर पंचायत पतला से 10, नगर पंचायत डासना से 16, नगर पंचायत फरीदनगर से 11, नगर पालिका परिषद खोड़ा से 34, जिला पंचायत से 14 और नगर निगम के 107 सदस्य वोट करेंगे।
11 मतदान केंद्र
एमएलसी चुनाव के लिए जिले में 11 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह मतदान केंद्र विकास खंड कार्यालय रजापुर, विकास खंड कार्यालय लोनी, विकास खंड कार्यालय मुरादनगर, विकास खंड कार्यालय भोजपुर, मोदीनगर पालिका परिषद कार्यालय, निवाड़ी नगर पंचायत कार्यालय, पतला नगर पंचायत कार्यालय, डासना नगर पंचायत कार्यालय, फरीदनगर नगर पंचायत कार्यालय, खोड़ा नगर पालिका परिषद कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय हैं। इन मतदान केंद्रों पर 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।