Tricity Today | Symbolic
Ghaziabad News : शालीमार गार्डन थाने की पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चुराने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की गई 7 बैटरी और 158 बैटरी सेल बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में लगी है। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि उनके द्वारा टावरों से बैटरी चुराने के बाद उसे तोड़कर उसमें से सेल निकाल लेते है। बैटरी से निकाले गए सेल को बाजार में बेच देते है। इस काम से होने वाली कमाई दोनें साथी आपस में बांट लेते है।