गरीब बच्चों की  शिक्षा के अधिकार को लेकर उत्तम स्कूल से सांसद आवास तक कैंडल मार्च निकाला

गाजियाबाद में धरने पर अभिभावक : गरीब बच्चों की शिक्षा के अधिकार को लेकर उत्तम स्कूल से सांसद आवास तक कैंडल मार्च निकाला

गरीब बच्चों की  शिक्षा के अधिकार को लेकर उत्तम स्कूल से सांसद आवास तक कैंडल मार्च निकाला

Tricity Today | कैंडल मार्च निकालते अभिभावक

Ghaziabad News : शास्त्रीनगर में उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स के बाहर चार दिन से अभिभावक धरने पर बैठे हैं, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह धरना गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले चल रहा है। अभिभावकों ने चौथे दिन धरना स्थल से क‌विनगर स्थित सांसद अतुल गर्ग के आवास तक कैंडल मार्च ‌निकाला। अ‌भिभावकों को कहना था कि मार्च के जरिए हम गरीब बच्चों के शिक्षा के अधिकार पर चुप सरकार को जगाना चाहते हैं, प्रशासन को जगाना चाहते हैं। अभिभावकों का कहना था कि हम चार दिन से धरने पर लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।  


विश्व अभिभावक दिवस पर पीएम से मार्मिक अपील
इससे पहले गाजियाबाद पेरेंट्स एससिएशन के अध्यक्ष सीमा त्यागी ने विश्व अभिभावक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक अपील की। उन्होंने कहा हम तो आपके मन की बात सुन रहे हैं, आप अभिभावकों के मन की बात कब सुनेंगे। अभिभावक दिवस के मौके पर अभिभावक यहां चार दिन से शिक्षा के अधिकार को लेकर धरने पर बैठे हैं। बच्चे पढेंगे नहीं तो देश विश्व गुरू कैसे बनेगा। सीमा त्यागी ने कहा कि जब तक स्कूल आरटीई के तहत चयनित लड़कियों का दाखिला नहीं करेगा, हमारा धरना जारी रहेगा। धरने पर मुख्य रूप से मनोज शर्मा, गणेश दत्त, सीके सिंह, प्रीति सिंह, मोनिका गोयल, रमाकांत कुशवाह और विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था ने भी दिया धरने को समर्थन
रविवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था की ओर से अभिभावकों के धरने का समर्थन दिया गया। बता दें आजाद समाज पार्टी का समर्थन धरने को पहले दिन से ही प्राप्त है। आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यपाल चौधरी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के संरक्षक भी हैं और सीमा त्यागी के साथ लगातार धरना स्थल पर डटे हुए हैं। रविवार को राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी धरना स्थल पर पहुंचे और संस्था की ओर से धरने को समर्थन का ऐलान कर दिया। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि निजी स्कूलों को नियमों का पालन करना होगा। कर्नल त्यागी के साथ संस्था के गाजियाबाद अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने उत्तम स्कूल पर कई गंभीर आरोप लगाए। 

25 जुलाई को दाखिलों से मुकरने के बाद धरना
बता दें कि उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स प्रबंधन ने एडीएम सिटी और बीएसए की मौजूदगी में चयनित लड़कियों का दाखिला लेने की हामी भरी थी लेकिन बाद में प्रबंधन दाखिले से मुकर गया था। 25 जुलाई की शाम इस बात की जानकारी होने पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसेसिएशन उसी दिन अभिभावकों के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गई थी, तभी से अनिश्चितकालीन धरना जारी है और उमस भरी गर्मी में अभिभावक पूरी -पूरी रात हाथ के पंखे से हवा झलकर काट रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.