Tricity Today | Pinky Chaudhary with his supporters
Ghaziabad News : हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक संप्रदाय के खिलाफ कड़वे बोल बोले हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि हमारा धर्म भ्रष्ट करने के लिए खाने पर थूकने समेत कई गलत काम करते हैं। ये लोग पहचान छिपाकर ये सब करते हैं।
आधार कार्ड देखकर की थी हत्याएं
सरकार का नेम प्लेट लगाने का आदेश यदि गलत है तो जम्मू-कश्मीर में आधार कार्ड देखकर हिन्दुओं की हत्या क्यों की जाती है। पश्चिमी बंगाल और केरल में हिंदुओं को मारा जाता है। सुप्रीम कोर्ट तभी संज्ञान लेता है जब सनातन धर्म की बात आती है। ये बातें सोमवार शाम को हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी उर्फ पिंकी भैया उर्फ भूपेंद्र हिन्दू ने कांवड़ मार्ग पर दुकानो के आगे नेम प्लेट लगाने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से लगाई गई अंतरिम रोक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं।
..तो सनातन में लौट आएं
पिंकी चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट को सनातन विरोधी करार देते हुए वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड किया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि यदि इन लोगों इस्लामिक नाम से इतना ही परहेज है और सनातन धर्म के नाम पर रोटी खा रहे हैं तो सनातन धर्म में लौट आएं।