गाजियाबाद के खिलाड़ी भूमाफियाओं की जमीन पर करेंगे देश का नाम रोशन, नगर निगम ने बनाया स्पेशल प्लान

अच्छी खबर : गाजियाबाद के खिलाड़ी भूमाफियाओं की जमीन पर करेंगे देश का नाम रोशन, नगर निगम ने बनाया स्पेशल प्लान

गाजियाबाद के खिलाड़ी भूमाफियाओं की जमीन पर करेंगे देश का नाम रोशन, नगर निगम ने बनाया स्पेशल प्लान

Google Image | Symbolic Photo

Ghaziabad News : खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की योजना पर गाजियाबाद नगर निगम ने तेजी से काम शुरू कर दिया है। नगर निगम त्रिस्तरीय स्पोर्ट्स जोन की योजना पर काम कर रहा है। योजना के तहत जहां गांवों में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। वहीं, शहर के मध्य में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। इन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की योजना से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है और अनुमति मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। अगले सप्ताह खेल के 2 मैदान का उद्घाटन मेयर आशा शर्मा द्वारा किया जाएगा। भूमाफियाओं से जमीन को कब्जामुक्त करने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा

कॉलोनियों में प्ले एरिया बनेगा
शहर की कॉलोनियों में बने पार्कों को भी इस तरह से विकसित किया जा रहा है। जिससे वहां छोटे बच्चे और युवाओं के खेलने के लिए अलग से प्ले एरिया मौजूद होगा। नगर निगम की स्पोर्ट्स जोन की योजना पर ठीक ढंग से काम हुआ तो भविष्य में गाजियाबाद स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर उभरेगा और यहां से कई स्टार खिलाड़ी निकलेंगे।

गाजियाबा की कई हस्तियां यूथ ऑईकन
गाजियाबाद के प्राइड सुरेश रैना, सुदीप त्यागी और अतुल राघव देश के यूथ ऑईकन हैं। इन खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से गाजियाबाद को गौरवान्वित किया है। भविष्य में गाजियाबाद से कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलें, इसको लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने योजना बनाई है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह की सोच है कि युवाओं को खेलकूद के प्रति आकर्षित करने के लिए उन्हें सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराना बेहद जरूरी है। शहर में खेल के मैदान की कमी है। पार्कों में बड़े बुजुर्ग टहलने जाते हैं। ऐसे में पार्कों को इस तरह से विकसित किया जाये कि वहां पर बच्चों के लिए अलग प्ले जोन हो और बड़े बुजुर्गों के लिए अलग एरिया हो। 

छोटे बच्चों के लिए अलग प्ले एरिया होगा
उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह ने बताया कि कॉलोनी में स्थित पार्कों में छोटे बच्चों के लिए अलग प्ले एरिया होगा। जहां स्लाइडिंग, झूले इत्यादि लगे होंगे। वहीं, युवाओं के लिए बॉलीवाल, क्रिकेट इत्यादि खेलने की भी व्यवस्था रहेगी। इन प्ले एरिया को लोहे की ग्रिल और जाल से कवर किया जाएगा, जिससे कि बच्चों के खेल से पार्क में बैठने और वॉकिंग के लिए आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो। 

गांव में होंगे खेल के मैदान
सिटी जोन के मॉडल टाउन में एक पार्क को पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। बाद में नगर निगम के अन्य वार्डों में इस तरह के पार्क विकसित किये जाएंगे। गांवों में ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं। करहेड़ा और कांजीपुरा में खेल मैदान तैयार हो चुके हैं और जल्द ही उसका उद्घाटन किया जाएगा। कॉलोनी के पार्कों में प्ले जोन बनाने और गांवों में खेल के मैदान विकसित करने के अलावा 4 स्थानों पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस योजना की महत्वपूर्ण बात यह है कि खेल मैदान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ऐसी जमीन पर बनाये जा रहे हैं जिसे भू-माफिया से कब्जामुक्त कराया गया है।

सरकारी जमीन होगी सुरक्षित
खेल मैदान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बन जाने से सरकारी जमीन सुरक्षित हो जाएंगी और भूमाफिया फिर से उसे कब्जा नहीं पाएंगे। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की योजना गाजियाबाद नगर निगम के लिए आर्थिक रूप से भी फायदेमंद है। इस योजना में नगर निगम का कोई खर्चा नहीं होगा अलबत्ता स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के संचालन से उसकी आमदनी बढ़ेगी। अंतरराष्ट्रीय स्टार क्रिकेटर और स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेस्डर सुरेश रैना द्वारा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यहां पर क्रिकेट के अलावा हॉकी, बॉलीवाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेनिस सहित कई अन्य प्रकार के खेलों की सुविधा उपलब्ध होगी और खिलाडिय़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच और बेतहर सुविधाएं मिलेंगी। 

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया शहर में खेलकूद को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अवसर उपलब्ध कराने के लिए त्रिस्तरीय स्पोर्ट्स जोन की योजना पर काम चल रहा है। गांवों में बनने वाले खेल मैदान में ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रोफेशनल तरीके से खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया जाएगा। भविष्य में गाजियाबाद स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर उभरे और यहां पर खिलाड़ियों को हर तरीके की सुविधाएं एवं प्रशिक्षण मिले, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। भू-माफिया से कब्जामुक्त कराई गई जमीनों पर खेल मैदान और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स विकसित किये जा रहे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.