गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, घर से निकले से पहले जान लें रूट प्लान, वरना...

Lok sabha Election : गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, घर से निकले से पहले जान लें रूट प्लान, वरना...

गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, घर से निकले से पहले जान लें रूट प्लान, वरना...

Google Photo | पीएम मोदी

Ghaziabad News : गाजियाबाद यातायात पुलिस ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। आप भी 6 अप्रैल को घर से निकलने से पहले यह ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर देख लें। अम्बेडकर रोड पर मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो निकाला जाएगा। इस दौरान सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से 6 अप्रैल को कार्यक्रम की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

6 अप्रैल को इस रास्तों से बचें
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान भारी और व्यावसायिक वाहनों का 6 अप्रैल को समय दोपहर 1:30 बजे से रोड शो की समाप्ति तक आवागमन इस प्रकार रहेगा। लाल कुआं, साजन मोड से चौधरी मोड़ तक, आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा तक, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा तक, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक, वसुंधरा पुल से मोहननगर तक, तुलसी निकेतन से करण गेट गोल चक्कर तक, सीमापुरी से मोहननगर तक भारी अथवा व्यावसायिक वाहनों के लिए यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

बसों और रोडवेज के लिए
रोडवेज, निजी, सिटी बसों के लिए 2 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। आनंद विहार से मोहन नगर तक लोनी, तुलसी निकेतन से करण गेट गोल चक्कर तक, डासना पुल से हापुड़ चुंगी तक, जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक, सीमापुरी से मोहननगर तक, एएलटी से मेरठ तिराहा तक, लाल कुआं से चौधरी मोड़ तक, ऑटो, ई-रिक्शा का 6 अप्रैल को समय 3 बजे शाम से कार्यक्रम की समाप्ति तक निम्नलिखित दिशा में आवागमन पूर्णत प्रतिबन्धित रहेगा। लाल कुआं से मोहन नगर के मध्य तक, हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा तक, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा तक, रमते राम रोड से मालीवाडा तक, विजयनगर धोबी रेलवे पुल के घाट से चौधरी मोड़ तक, रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मैट्रो स्टेशन तक, घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा, चौधरी मोड़ तक, एएलटी से मेरठ तिराहा तक, बसंत चौक से मालीवाडा तक, गऊशाला फाटक से दूधेवरनाथ मन्दिर तक नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा तक।

निजी वाहनों के लिए
इसके साथ ही राकेश मार्ग से चौधरी मोड़ तक, आरडीसी पुल हापुड़ चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा तक, घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा तक, बसंत चौक से मालीवाडा तक, रमते राम रोड से चौधरी मोड़ तक, विजयनगर धोबी रेलवे पुल से चौधरी मोड़ तक, नन्दग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा तक, लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा तक, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा तक, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा तक, रमते राम रोड से मालीवाडा तक, गऊशाला फाटक से दूधेवरनाथ मन्दिर तक, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा तक, रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक निजी दो-पहिया और चार पहिया वाहनों का 6 अप्रैल को समय शाम 3 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रतिबन्धित रहेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.