खुद को आईएएस बताकर सैकड़ों छात्रों को लगाया 50 लाख रुपए का चूना, बच्चों को दिखाएं मुख्य सचिव और डीएम के सपने

गाजियाबाद : खुद को आईएएस बताकर सैकड़ों छात्रों को लगाया 50 लाख रुपए का चूना, बच्चों को दिखाएं मुख्य सचिव और डीएम के सपने

खुद को आईएएस बताकर सैकड़ों छात्रों को लगाया 50 लाख रुपए का चूना, बच्चों को दिखाएं मुख्य सचिव और डीएम के सपने

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Ghaziabad : खुद को आईएएस और अपनी सहयोगी युवती को भी हाई क्वॉलीफाइड बताकर दर्जनों छात्रों से लगभग 50 लाख की रकम ऐंठकर आरडीसी में स्थित कर्म एण्ड को नामक कोचिंग सेंटर के संचालक अपनी सहयोगी युवती के साथ फरार हो गया। कोचिंग संचालक की इस करतूत का पता उस समय चला कि जब छात्र पढ़ने के लिए सेंटर पर पहुंचे। कोचिंग सेंटर पर ताला लगा देखकर छात्रों ने अपने परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित छात्रों और उनके परिजनों ने कोचिंग सेंटर के संचालक अंकित गौतम के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

ऐसे बच्चों को बनाया मूर्ख
इस धोखाधड़ी के संदर्भ में एक बच्ची के पिता अतुल त्यागी ने बताया कि कि खुद को आईएस बताकर 50 लाख की रकम ऐंठकर फरार होने वाले अंकित गौतम खुद को अफसर बताता था और बच्चों को युपीएससी, एसएससी और बैंकिंग की कोचिंग देने के लिए लंबी छुट्टी पर होने का दावा करता था।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में एसीपी कविनगर का कहना है की तहरीर मिलने के बाद इस मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर पाए जाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को गाजियाबाद पुलिस इस मामले को खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर सकती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.