Google Image | पीएम मोदी
Ghaziabad News : देश की सबसे बड़ी रैपिड रेल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीआरटीसी ने देश की सबसे तेज चलने वाली रैपिड रेल के उद्घाटन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है। बताया जा रहा है कि यह समय मार्च 2023 के लिए मांगा गया है। यानी कि इसी वर्ष 2 महीने बाद देश की सबसे तेज चलने वाली रेल का शुभारंभ हो जाएगा। फिलहाल, पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह तक देश की सबसे तेज चलने वाली रैपिड रेल जमीन पर आ जाएगी। इसे रोजाना हजारों लोगों को फायदा होगा। दिल्ली से मेरठ तक का सफर तय करने में कुल 50 मिनट लगेंगे। अभी दिल्ली-मेरठ का सफर तय करने में करीब 3 घंटे का समय लगता है।