पार्टी ऐसे पार करेगी चुनाव वैतरणी, मयंक गोयल पर जताया विश्वास

गाजियाबाद में भाजपा नेता ने बता दिया सीक्रेट प्लान : पार्टी ऐसे पार करेगी चुनाव वैतरणी, मयंक गोयल पर जताया विश्वास

पार्टी ऐसे पार करेगी चुनाव वैतरणी, मयंक गोयल पर जताया विश्वास

Tricity Today | भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रभारी की नियुक्ति करते हुए गाजियाबाद के मयंक गोयल को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी है।

Ghaziabad News : लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने नए प्रभारी की नियुक्ति करते हुए गाजियाबाद के मयंक गोयल को मेरठ की जिम्मेदारी सौंपी है। मयंक गोयल ने बताया कि जिम्मेदारी मिलने के बाद किस प्रकार संगठन को मजबूती देंगे और मेरठ में किस प्रकार की रणनीति के साथ कार्य करेंगे।

मयंक गोयल की रणनीति 
गाजियाबाद के मयंक गोयल लंबे अरसे से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय मंत्री के रूप में कार्यरत मयंक गोयल अब तक हापुड़ के प्रभारी रहे हैं। उन्हें अब मेरठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। मैनेजमेंट के छात्र रहे मयंक गोयल राजनीति की बारीकियां भी बखूबी समझते हैं। चुनाव भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव साल-2024 के लिए मेरठ का प्रभारी बनाते हुए मयंक गोयल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। 

साल-2001 से सक्रिय राजनीति में हैं मयंक गोयल
मयंक गोयल ने बताया कि साल-2024 के लिए पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। वह पार्टी के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर वे आगे बढ़ेंगे। एक सवाल के जवाब में मयंक गोयल ने बताया कि संगठन में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उन्हें साथ लेकर चलने की रणनीति पर काम किया जाएगा। वह खुद राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। साल-2001 से वे सक्रिय राजनीति में काम कर रहे हैं। वर्तमान में मेरठ की सांसद सीट भारतीय जनता पार्टी के पास है। इस सीट को दोबारा से भाजपा के पाले में लाने के लिए पार्टी ने मयंक गोयल पर दांव चला है। मयंक गोयल ने भी पूरी निष्ठा के साथ इस सीट को जीतने का भरोसा दिया है।

नियुक्त किए गए सदस्य
रामपुर-राजा वर्मा, मुरादाबाद महानगर-राजेश यादव, शामली-विकास अग्रवाल, अमरोहा-सत्यपाल पाल, बिजनौर-हरिओम शर्मा, सहारनपुर-वाईपी सिंह, सहारनपुर जिला-डीके शर्मा, मुजफ्फरनगर-सूर्यप्रकाश पाल, मेरठ महानगर-विजय शिवहरे, मेरठ जिला-मयंक गोयल, गाजियाबाद महानगर-मानवेंद्र सिंह, हापुड़-सत्यपाल सैनी, नोएडा महानगर-कांता कर्दम, गौतमबुद्ध नगर-प्रमोद गुप्ता, बागपत-चंद्र मोहन, संभल-हेमंत राजपूत, बुलंदशहर-बसंत त्यागी, कन्नौज-इंद्रपाल पटेल, औरैया-आनंद सिंह, कानपुर देहात-अशोक राजपूत, कानपुर ग्रामीण-राधेश्याम पांडेय, कानपुर दक्षिण और उत्तर-पंकज सिंह, फतेहपुर-रंजना उपाध्याय, जालौन-अशोक जाखरी, झांसी ग्रामीण-सतविलास शिवहरे, ललितपुर-सुरेश अवस्थी, हमीरपुर-देवेश कोरी, फर्रुखाबाद-शिव महेश दुबे, महोबा-संजीव, बांदा-रामकिशोर साहू, चित्रकूट-अनिल यादव, इटावा-कमलावती सिंह, वाराणसी महानगर-अरुण पाठक एमएलसी, गाजीपुर-राकेश द्विवेदी, प्रतापगढ़-कौशलेंद्र पटेल, भदोही-नागेंद्र रघुवंशी, जौनपुर-अशोक चौरसिया, मछलीशहर-संतोष पटेल, सुल्तानपुर-मीना चौबे, अमेठी-शंकर गिरी, प्रयागराज महानगर-महेश श्रीवास्तव, प्रयागराज गंगापार-उत्तर मौर्य, प्रयागराज यमुनापार-सुशील त्रिपाठी, चंदौली-अनामिका चौधरी, मिर्जापुर-सरोज कुशवाहा, कौशांबी-अवधेश गुप्ता, सोनभद्र-अमरनाथ यादव, लखनऊ महानगर-त्रयंबक त्रिपाठी, रायबरेली-पीयूष मिश्रा, सीतापुर-नीरज सिंह, लखीमपुर-बासुदेव मौर्य, हरदोई-शंकर लोधी, अंबेडकर नगर-पदम सिंह चौधरी, बाराबंकी-अवनीश सिंह एमएलसी, बलरामपुर-राहुल राज रस्तोगी, बहराइच-शिव भूषण सिंह, गोंडा-विजय बहादुर पाठक, श्रावस्ती-शिव नायक वर्मा, अयोध्या महानगर-विजय प्रताप सिंह, अयोध्या जिला-मिथलेश त्रिपाठी, उन्नाव-अर्चना मिश्रा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.